आज से लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का आगाज हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया जारी है। पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है। अगर आपने अब तक मतदान नहीं किया है तो आपको चुनाव आयोग के सच्चे सिपाहियों की वीडियो देखनी चाहिए। आपका भी जोश हाई हो जाएगा और आप सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान देने जाएंगे। लोकतंत्र के विशाल पर्व में एक-एक वोट की अहमियत है। आपका एक वोट देश की दिशा और दशा दोनों तय करेगा।
अरुणाचल प्रदेश में मतदान और पठासीन अधिकारियों की ईसीआई टीम भारत-चीन, भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित एक मतदान केंद्र पर बड़ी मश्क्कत के बाद पहुंची है। पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में मुकतो विधानसभा क्षेत्र के रिमोट इलाके लुगुथांग (Luguthang) मतदान केंद्र 13,383 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस क्षेत्र में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस इलाके में कोई कनेक्टिविटी नहीं है। यहां केवल वायरलेस कनेक्टिविटी के माध्यम से संचार स्थापित किया जाता है।