ग्राम पंचायत भानपुर में एक ३४ वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। उक्त मृतक युवक का नाम लोकेश पिता अमरलाल बम्बुरे है जो शराब पीने का आदी होने के साथ ही कोई काम धंधा भी नही करने की बात ग्रामवासी बता रहे है। मृतक ने यह फांसी मीताराम लिल्हारे के खेत में लगे पेड़ पर लगाई है। ९ फरवरी की सुबह जब ग्रामवासी खेत की तरफ से होकर जा रहे थे तो उन्होने इस बात की सूचना ग्राम में दी। इस दौरान मृतक के पिता अमरलाल बंबुरे ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसने शिनाख्त की की फांसी पर लटका हुआ शव उसके लड़के लोकेश का है। जिसकी सूचना उसके द्वारा खैरलांजी पुलिस को दी गई। जिसने मौके पर पहुॅचकर शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिये भेजा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायमी कर जॉच में लिया है। पद्मेश को जानकारी देते हुये जॉच अधिकारी एसआई सुभाष सिंह ठाकुर ने दूरभाष पर बताया की उन्हे जब सूचना लगी तो वे मौके पर पहुॅचे और मृतक लोकेश का शव बरामद किया। उसके पिता ने बताया की मृतक शराब का आदी था वही उसकी २५ दिन की एक लड़की है। मृतक ने किन कारणों से फांसी लगाई है या फिर किसी ने उसे लटका दिया है यह जॉच का विषय है। फिलहाल हमारे द्वारा मर्ग कायमी कर जॉच की जा रही है। श्री ठाकुर ने बताया की शव ज्यादा दिन पुराना नही है। पीएम करवाकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।