वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नवेगांव ३ के ग्रामीणों के द्वारा तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड डोंगरमाली के द्वारा हम उपभोक्ता एवं कृषक को सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध नही कराये जाने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्या को देखते जल्द विद्युत उपलब्ध कराय जाने की मांग कर समाधान नहीं होने पर जन आंदोलन करने की सुचना दी गई है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी ग्राम नवेगांव ३ के बिजली उपभोक्ता एवं कृषक है हम कृषको के द्वारा अपनी खेती में रबी में धान की फ सल लगायी गयी है। जिसमें सिंचाई हेतु बिजली की अति आवश्यकता है क्योकि बिजली उपलब्ध नही करायें जाने के कारण हम कृषको की फ सल सूखने की कगार पर आ गयी है। तथा इस गर्मी के मौसम में सभी उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके संबंध में हमारे द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गयी कि एक ३३ केवी डोंगरमाली से दो दो पावर हाउस चलाया जा रहा है। इस कारण भी बिजली सप्लाई नही हो पा रही है। इसको लेकर हर किसी में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि सभी किसानों को यह समस्या बनी हुई है । इसके लिए पूर्व में भी आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग की गई है। परंतु वर्तमान तक किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं किया गया है । इसी स्थिति में यदि अधिकारियों के द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीण एवं कृषकों के द्वारा २६ मार्च २०२५ को जन आंदोलन किया जाएगा।
बिजली पर निर्भर है रबी की फसल
विदित हो की हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान है जहां पर अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित है। वर्तमान में रबी की फ सल किसानों के द्वारा खेतों में लगाई गई है जहां पर नहर का पानी उपलब्ध नही होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा रही है। ऐसे में वह किसान स्वयं के सिंचाई साधनों का प्रयोग करने का प्रयास कर रहे हैं । परंतु इसमें विद्युत का पर्याप्त वोल्टेज एवं अधिक समय के लिए विद्युत उपलब्ध नही होना समस्या बनी हुई है। जिसके कारण खेती पर संकट की स्थिति बनी हुई है और इसको लेकर हर किसान आक्रोशित है। क्योंकि यह उनके जीवन निर्वाह एवं परिवार की आर्थिक स्थिति का एक मजबूत साधन बना हुआ है जिसमें उनके द्वारा लागत लगा दी गई है। अब यदि नुकसान हुआ तो उन्हें काफ ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
विधायक ,सांसद को ज्ञापन दिया गया कोई रुझान समझ नहीं आया-संदीप लिल्हारे
ग्रामीण संदीप लिल्हारे ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर हम सभी ग्रामीणजन एसडीएम कार्यालय में आए हुए हैं। हर कोई इस समस्या से परेशान है और हम जो यहां आए हैं हम ही नहीं डोंगरमाली फ ीडर के अंतर्गत जितने भी ग्राम आते हैं वहां पर यह दिक्कत बनी हुई है। बहुत कम वोल्टेज रहता है जिसके कारण घरेलू मीटर कृषि कार्य व्यापार सभी में समस्या बनी हुई है। बिजली ३ घंटे मिल रही है फ सल सूखने लगी है और अब यह विकराल समस्या हो रही है। इसके पहले ११ मार्च को भी हमारे द्वारा विधायक ,सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था परंतु कोई रुझान उनका समझ नहीं आया।
समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो विकट स्थिति बनने देर नहीं लगेगी-विक्रम देशमुख
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख ने बताया कि डोंगरमाली विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत जितने भी ग्राम आते हैं वहां पर लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जो लंबे समय से इस परेशानी से जूझ रहे हैं करीब तीन से चार वर्ष हो गया है समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ है। इसमें लोगों का जीवन ,व्यापार ,उद्योग धंधे खेती सभी प्रभावित हो रही है बच्चों की बोर्ड परीक्षा भी हो रही है। बिजली नहीं है और यह समस्या होने से उसका समाधान करने आए हैं। यही चाहते हैं कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू किया जाए। अभी लोवोल्टेज से समस्या सबसे ज्यादा फसल में बनी हुई है की फ सल सूख रही है यदि समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो विकट स्थिति बनने देर नहीं लगेगी।