नई दिल्ली: क्या हम आपको बताएं कि किसी बल्लेबाज के नाम वनडे में 5000 से ज्यादा रन हैं और एक भी सेंचुरी नहीं है तो क्या आप मानेंगे? शायद नहीं। लेकिन ऐसा बिल्कुल है। हम आपको कुछ इसी तरह के खिलाड़ियों से आज अवगत कराने वाले हैं, जिन्होंने वनडे में रन तो खूब बनाए हैं। लेकिन उनके नाम एक भी शतक नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक बिना शतक लगाए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 162 मैचों में वनडे में 5122 रन ठोके हैं और 42 अर्धशतक ठोके हैं
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 356 वनडे मैचों में 6 अर्धशतक के चलते 3717 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने अपने पूरे करियर में 219 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3266 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। हालांकि वह वनडे करियर में एक भी शतक नहीं जड़ पाए।
जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक ने अपने करियर में 189 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 13 फिफ्टी के चलते 2943 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू जोन्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 87 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 अर्धशतक के बूते 2784 रन बनाए हैं।