बैहर ट्रेजर सिनेमा के पास वन विभाग कार्यालय से महज 200मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच बाघ के डेढ़ साल के नर शावक की खाल को बरामद किया है। 17 सितम्बर की शाम मुखबीर जरिये मिली सूचना पर वन विभाग का अमला ने मौका स्थल पहुच कर शावक की खाल को बरामद की।वन विभाग ने आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। बाघ के शावक की खाल मिलने के बाद ही डॉग स्क्वॉड की दो टीम घटना स्थल पर पंहुची। लेकिन बारिश के चलते वन विभाग को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. आशीष वैद्य का कहना है कि जब तक डीएनए की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है कि शावक की हत्या कैसे हुई। वहीं इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्णा मरावी ने बताया कि खाल में तीन छेद जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि शावक पर बंदूक की गोली या बोर फायर कर उसका शिकार किया गया है।