वारासिवनी दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परीक्षेत्र अंतर्गत कनकी सर्कल के कक्ष क्रमांक 512 में बुधवार को एक नर चीतल घायल हो गया जिसका उपचार परिक्षेत्र कार्यालय में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र सहायक कनकी सर्किल में बुधवार की सुबह एक नर चीतल अज्ञात कारणों से घायल हो गया जिसका दाहिनी तरफ का पीछे का पैर टूट गया और वह बहुत तकलीफ में था तभी रास्ते से गुजर रहे 100 डायल ने आवाज सुनी और देखा तो चीतल घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना 100 डायल के द्वारा तत्काल परीक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी को दी गई।