वरुण अब बड़ौदा की ओर से खेलेंगे

0

तेज गेंदबाज वरुण एरॉन अब झारखंड को छोड़कर बड़ौदा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। वरुण पिछले 18 साल से झारखंड क्रिकेट टीम से जुड़े हुए थे। वरुण को बड़ौदा में सत्र अच्छा रहने की उम्मीद है। वरुण ने आईपीएल के 15 वें सत्र में विजेता टीम गुजरात टाइटंस की ओर से खेला था। टाइटंस ने इस तेज गेंदबाज को
50 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले उन्होने आईपीएल में साल 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जबकि 2011 से 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेला था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों की ओर से भी खेला है। एरॉन ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 23 अक्टूबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। एरोन ने तब 3 विकेट लिए थे। इसके अगले ही मैच में वरुण ने इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को आउट कर सभी का ध्यान खींच था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here