कोलकाता, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और पहली कैबिनेट में यह फैसला करेंगे कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल की जनता मिले। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। बंगाल में उद्योग-धंधे बंद हुए हैं. बंगाल में परिवर्तन की लहर बह रही है। उसे आप नहीं रोक सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्री हावड़ा के डोमुरजला मैदान में रविवार को सभा करने वाले थे, लेकिन बंगाल दौरे रद होने के कारण वर्चुअल माध्यम से उन्होंने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और “सोनार बांग्ला” का सपना पूरा करेगा।