भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। बता दें, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) से पहले यह भारतीय टीम का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है।
यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा।
राजकोट वनडे पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर अब तक तीन वनडे खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत कुल स्कोर 311 है। भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रन बनाए थे, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
मौसम साफ रहेगा। बारिश की 20 फीसदी आशंका है। पूरे दिन 65% आर्द्रता के साथ 33 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने रहने की उम्मीद है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा/कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क/सीन एबॉट, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा