वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संवर्ग ने सौपा ज्ञापन

0

सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से पूर्ण वेतनमान और एक निश्चित समय अवधि में उन्हें क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने का नियम बनाया गया है। लेकिन ऐसे कई शासकीय कर्मचारी हैं।जिनकी 12 साल 24 साल की सेवा अवधि पूर्ण होने के बाद भी उन्हें एक भी बार क्रमोन्नति और एरियर का लाभ आज तक नहीं मिल पाया है। वही सातवें वेतनमान के लाभ के लिए भी उन शिक्षकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।लेकिन उनकी जिला स्तर पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जहां वर्षों से लंबीत अपनी यही मांगे पूरी न होने से शिक्षक काफी नाराज है। जिन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए क्रमोन्नति, एरियर की राशि , 4 प्रतिशत डीए सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाने की मांग की है। जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर औऱ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौपकर उक्त समस्याओं का निराकरण किया जाने की मांग की है। पुरानी पेंशन बहाली संगठन के बैनर तले सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने मांग पूरी ना होने से शिक्षको को होने वाली आर्थिक व मानसिक परेशानियों का उल्लेख करते हुए अन्य जिलों की तर्ज पर बालाघाट जिले में भी कर्मोन्नति का लाभ देने, वर्षो से लम्बित एरियर की राशि का त्वरित भुगतान करने ,4 प्रतिशत डीए के साथ साथ सभी पात्र शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार दिए जाने सहित अन्य मांगों को पूरी किए जाने की गुहार लगाई है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षको 28- 29 जून तक क्रोमन्नती का लाभ दिए जाने का भरोसा दिलाया गया है।जिस पर संगठन ने मांग पूरी न होने पर कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।इस दौरान जिला अध्यक्ष बी के पटेल,खैरलांजी ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण बिसेन ,लांजी ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सोनवाने, किरनापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद नागवंशी , बालाघाट ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार बावनकर , जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर पटले शिय अन्य पदाधिकारी सदस्य व शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

तो कार्यालय का घिराव कर आंदोलन किया जाएगा- ठाकरे
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन, प्रांतीय मंत्री गिरधारी ठाकरे ने बताया कि नवीन शिक्षक संवर्ग को 12वर्ष-24वर्ष की क्रमोन्नति प्रदान करने हेतु राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 अक्टूबर 2023 को आदेश जारी कर दिया है किंतु 8 माह बीत जाने के बाद भी जिला स्तर से शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं हो सके।जबकि प्रदेश के अधिकांश जिलों आदेश जारी हो चुके है।वहा के शिक्षको प्रथम एंव द्वतीय क्रमोन्नति का लाभ मिल चुका है।हमारी मांग है कि एक सप्ताह के भीतर जिले के शिक्षकों के क्रमोन्नति का आदेश भी जारी किए जाए।श्री ठाकरे ने आगे बताया कि शासन द्वारा 4% ड़ीए जारी किया गया है किंतु इसका भी लाभ हमे नही दिया गया है। हमारी मांग है कि शीघ्रतिशीघ्र रिकार्ड दुरस्त करवाकर 4 प्रतिशत डीए एरियर का भुगतान करवाया जाए। ऐसे कर्मचारी जिनकी क्रमोन्नति वापिस हुई थी और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी अभी तक नही लगाई गई।हमे मई में 7वे वेतनमान की 5वी क़िस्त मिलना था जो आजतक नही मिली है।उन्होंने आगे बताया कि शासन द्वारा आदेशित होने के बाद भी कर्मचारी हित में कार्य नहीं होने के कारण शासन एवं सरकार की छवि धूमिल हो रही है।वही हमे ऐसा लगता है कि जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसको लेकर आज ज्ञापन सौपा गया है।अभी जिला शिक्षा अधिकारी ने हमें 28- 29 जून तक क्रमोन्नति के आदेश जारी करने का भरोसा दिलाया है. यदि इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तो फिर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here