वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत सफलता पूर्वक संपन्न

0

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  दिनेशचंद्र थपलियाल व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमान आसिफ अब्दुल्ला के मार्गदर्शन में ११ फरवरी दिन शनिवार को तहसील न्यायालय वारासिवनी में विशेष न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, वारासिवनी शिवलाल केवट के नेतृत्व में वर्ष २०२३ की प्रथम नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कार्यक्रम प्रात: १०.३० बजे समस्त न्यायाधीशगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारीगण साथ ही पक्षकारों की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्प सुमन एवं प्रसाद अर्पित कर सादे समारोह में उद्घाटन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में, व्यवहार न्यायालय वारासिवनी में कुल ६ खण्डपीठों का गठन किया गया। जिसमे विद्वान न्यायधिशो के द्वारा प्रकरणों का निराकरण किया गया। कुल ६ खण्डपीठों में कुल १३२ प्रकरणों का निराकरण किया जाकर ५५,७९,६२७ रूपये के अवार्ड पारित किये गये। इस प्रकार प्री-लिटिगेशन के रखे गये बैंक के ८ प्रकरणों का निराकरण किया जाकर ९३५६००/- रूपये की वसूली की गई। प्रिलिटिगेशन प्रकरण में विद्युत अधिनियम के प्रिलिटिगेशन के ९५ प्रकरण निराकृत हुये एवं कुल राशि ४,८६,६५८/-रू. की वसूली की गई। प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में नगरपालिका द्वारा जलकर व सम्पत्तिकर की छूट का लाभ लेकर १८ व्यक्तियों ने लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करवाया और नगरपालिका ने ६३९११/- रूपयों की वसूली की।  उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, म.प्र. विद्युत मण्डल,  समस्त बैंक के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का योगदान रहा, एवं तहसील विधिक सेवा समिति, वारासिवनी के कर्मचारीगण का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here