वांटेड अपराधियों के इंदौर के चौराहों पर टांगे फोटो, ताकि सावधान रहे जनता

0

शहर में चोरी-लूट जैसे गंभीर मामलों में वांटेड अपराधियों को पकड़ने के पुलिस ने नई तरकीब निकाली है। पुलिस ने बदमाशों के फोटो चौराहों पर टांगना शुरु कर दिया है। अफसरों का मानना है कि इससे जनता सावधान रहेगी और पुलिस को सूचनाएं भी मिलती रहेगी।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक विजयनगर थाना से इसकी शुरुआत कर कंजर गिरोह के 12 बदमाशों के फोटो होर्डिंग पर लगाए है। पिछले दिनों लसूड़िया,विजयनगर व खजराना थाना पुलिस के संयुक्त दल ने देवास के पिपलरावा,चिड़ावद,धानीघाटी व शाजापुर के माधौपुर में कंजरों के डेरों पर छापा मारा था

आरोपित मॉल,होटल,कोचिंग सेंटर,अस्पताल की पार्किंग से हजारों वाहन चुरा चुके है। डेरे से गिरफ्तार सचिन ने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्य अजय,नितेश हाड़ा,सोनू हाड़ा,कपिल,ललित,कपिल,हेमंत झांझा,रविंद्र बगवतिया,महेंद्र सिसोदिया आदी का नाम बताया। पुलिस ने इन्हीं बदमाशों के फोटो चौराहे पर टांग दिए। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भी फोटो प्रसारित कर गार्ड,कर्मचारियों को अलर्ट किया है। दूसरे चरण में चेन लूट व अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों के फोटो लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here