भीषण गर्मी शुरू होने में अभी लगभग 3 माह का समय शेष है लेकिन उचित प्रबंधन ना होने के चलते, नगर में अभी से भीषण जल संकट गहराने जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। जहां नगर के कई भाग में इस ठंड के मौसम में भी पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। तो वहीं नगर के कई वार्ड ऐसे हैं जहां 24 घंटे पानी देने के नाम पर महज 5 या 10 मिनट ही पानी सप्लाई किया जा रहा है तो वहीं कई वार्डवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।ताजा मामला नगर के सरेखा क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 5, 30, और 31 का है जहां पिछले 2 वर्षों से 38 करोड़ की नल जल योजना वाले पाइप लाइन बिछाकर घर घर नल और मीटर तो लगा दिए गए हैं । लेकिन वार्ड वासियों को कभी 5 मिनट तो कभी महज 10 मिनट पानी की सप्लाई की जा रही है।वहीं वार्ड वासी बिना पानी लिए ही नगर पालिका में प्रतिमाह नल टैक्स जमा कर रहे हैं। जिस पर अपना आक्रोश जताते हुए वार्ड वासियों ने 1 सप्ताह के भीतर पेय जल सप्लाई व्यवस्था मे सुधार करने, और उनके वार्ड में नई पाइप लाइन से भरपूर मात्रा मे पानी सप्लाई किए जाने की मांग की है जहां मांग पूरी ना होने पर उन्होंने नपा का घेराव कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
ईधर 2/ 2 नल योजना संचालित उधर 1 वक़्त भी नही मिल रहा पर्याप्त पानी
एक ओर शासन प्रशासन द्वारा “घर-घर नल”- “घर घर जल” का वादा कर नगरी क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर बालाघाट नगर पालिका, नगरी क्षेत्र के कुछ हिस्सो में ढग से एक वक्त का शुद्ध पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है । वही नगरी क्षेत्र के कुछ लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। कहने का तो नगरपालिका में दो-दो नल योजना संचालित है लेकिन करोड़ों रुपए की दोनों नल जल योजना भी पर्याप्त और शुद्ध पानी की पूर्ति नहीं कर पा रही है और लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आपको बताए की नगर वासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 7 वर्ष पूर्व नगर में 38 करोड़ रु की लागत से जल आवर्धन योजना शुरू की गई थी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी के कार्यकाल से शुरू हुई यह योजना निवर्तमान नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे के कार्यकाल समाप्त होने के 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है। वही नगरपालिका की नई सरकार ने भी अपने 6 माह का कार्यकाल पूरा कर लिया है बावजूद इसके भी यह योजना अब भी अधूरी है। योजना के तहत शहर भर में आधा दर्जन पानी की टंकियों का निर्माण किया गया था लेकिन योजना का यह कार्य पूर्ण होने से बनाई गई पानी की टंकी भी शोपीस बनी हुई है शासन ने शहरी क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे पानी देने के लिए करोड़ों रुपए तो लगा दिए लेकिन करोड़ों रुपए फूकने के बाद भी योजना सफल नहीं हो पाई है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब नगर में 38 करोड़ की जल आवर्धन योजना के तहत 24 घंटे पानी सप्लाई करने की सुविधा है तो फिर सभी नगर वासियों को पानी की सप्लाई क्यों नही की जा रही है?।वही सबसे बड़ा सवाल ये है कि वार्डवासियों को बूंद बूंद पानी के क्यो तरसना पड़ रहा है । सवाल उठता है की नगर में संचालित 38 करोड़ रु की जल आवर्धन योजना आखिर किस काम की है। यही सभी सवाल नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।
सिर्फ टेस्टिंग के भरोसे कब तक चलेगा काम ?
लगभग 38करोड़ रुपए की नल आवर्धन योजना अब तक सिर्फ टेस्टिंग के भरोसे हैं जहां टेस्टिंग के नाम पर रोजाना लाखों लीटर पानी बहाया जा रहा है इसी के बलबूते पर इस अधूरे कार्य को नपा को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है बताया जा रहा है कि 38 करोड़ रुपए में से महज 5 करोड़ रु ठेकेदार को मिलने बाकी हैं वही इस योजना का पूरा पैसा ठेकेदार ने पहले भी ले लिया है यदि ऐसे समय में नपा के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा योजनाओं को हैंडओवर ले लिया जाता है तो इसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ेगा वहीं इस योजना को पूर्ण करने 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वहन करनी पड़ेगी। नपा को चाहिए कि भीषण गर्मी के इस दौर में दोनों पाइप लाइन से 24 घंटे शुद्ध पानी की सप्लाई की जाए ताकि नगर वासियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
पुरानी पाइप लाइन से भी नहीं मिल रहा पानी
नगरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना नगर पालिका की जिम्मेदारी है लेकिन सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना तो दूर की बात नगरपालिका यहां के बाशिंदों को शुद्ध पीने तक का पानी ठीक से मुहैया नहीं करा पा रही है।वार्ड वासी बताते है कि वार्ड नंबर 5, 30, और 31में नगर पालिका ने पाइप लाइन बिछाकर घर घर नल कनेक्शन तो दे दिए हैं लेकिन उन कनेक्शनों में मात्र 5 मिनट पानी की सप्लाई की जा रही है। वही पुरानी पाइप लाइन से भी पानी भी नहीं दिया जा रहा है। जिसपर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने भरपूर मात्रा मे शुध्द पानी सप्लाई किए जाने की मांग की है
5 मिनट पानी का लग रहा पूरा टैक्स
वार्ड वासियों के अनुसार नई जल आवर्धन योजना से उन्हें महज 5 मिनट पानी मिला है योजना के तहत घर-घर पाइप लाइन बिछाकर नल लगाए गए हैं नल में मीटर लगाने का पैसा भी वसूल लिया गया है लेकिन आज तक पर्याप्त पानी नहीं दिया गया। बावजूद इसके भी नगरपालिका 5 मिनट पानी का उनसे पूरा टैक्स वसूल रही है सवाल ये उठता है कि जब ठंड के दिनों में नगर की जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि हो रही है तो फिर भीषण गर्मी में नगर की जनता के क्या हाल होंगे इसकी परवाह नगरपालिका के जिम्मेदार पदाधिकारियों को नहीं है
हैंडपंप के भरोसे बुझानी पड़ रही प्यास
बताया जा रहा है कि अब तक कई घरों में नए पाइपलाइन के कनेक्शन नहीं हुए हैं, तो वहीं कई घरों में अब तक मीटर नहीं लग पाए हैं। इसके अलावा कई घरों में नल और मीटर लगने के बावजूद भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते कई वार्ड वासी किसी दूसरे के घर से पानी लाने को मजबूर हैं तो वहीं कई लोगों को कुएं और बोरिंग के भरोसे पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। वही ज्यादातर वार्डवासी पीने के पानी के लिए हैंडपम्प के भरोसे है।जिसपर अपनी नाराजगी जताते हुए वार्ड वासियों ने उन्हें पर्याप्त मात्रा मे पानी की सप्लाई किए जाने की मांग की है। जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर नपा का घेराव किए जाने की चेतावनी दी है।
हम हैंडपंप चलाते चलाते थक जाते हैं_सगुनाबाई पाँचे
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 5 निवासी श्रीमती सगुनाबाई पाँचे ने बताया कि वह हैंडपंप से पानी भर रहे हैं क्योंकि घर में लगे नल में महज 5 मिनट पानी आता है। हमने पुराना कनेक्शन को नया कनेक्शन कराए हैं उसके बावजूद भी पानी नहीं मिल पा रहा है हैंड पंप चलाते चलाते थक जाते हैं। हमारी मांग है कि कम से कम एक घंटा पानी मिलना चाहिए ।
कम से कम एक घंटा तो भी पानी मिलना चाहिए_ लता कावरे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 31 निवासी श्रीमती लता कावरे ने बताया कि हमें पानी नहीं मिल रहा है। दो डपकी पानी भरते हैं और नल चला जाता है नया नल कनेक्शन में मात्र 5 से 10 मिनट पानी मिलता है लगभग 15 दिनों से यही समस्या बनी हुई है हमारी मांग है कि कम से कम एक घंटा तो भी पानी मिलना चाहिए।
हैंडपंप में भी पानी भरने के लिए झगड़े होते हैं_ विनोद पाँचे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्डवासी विनोद पाँचे ने बताया कि हमारे वार्ड में पानी नहीं आ रहा है इसीलिए हैंडपंप से पानी ला रहे हैं। वार्ड में मात्र 5 या 10 मिनट ही पानी मिलता हैm पुराना कलेक्शन को नया कराए हैं फिर भी हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है वह भी पानी भरने पर झगड़े होते रहते हैं।
तो नपा का घेराव कर करेंगे आंदोलन_ रामभाऊ पंचेश्वर
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 5 पूर्व पार्षद रामभाऊ पंचेश्वर ने बताया कि नगर में 38 करोड़ की नल जल योजना है। डबल मंजिल पानी चढ़ाने की बात कह रहे थे, अभी एक घमेला रखो तो उस पर पानी नहीं चढता। पहले सब घरों में नल बहता था ,तो उसे बंद कराएं रसीद कटाकर नए कनेक्शन लिए गए हैं, जिसमें हम सबने सहयोग किया। पहले अच्छा पानी देते थे लेकिन अब मात्र 5 मिनट ही पानी दे रहे हैं। शिकायत करने वाल की समस्या बता रहे हैं। अभी ठंड में यह आलम है तो फिर भीषण गर्मी में क्या होगा यह समझ नहीं आ रहा है। यदि 7 दिनों के भीतर व्यवस्था नहीं की जाती और वार्ड वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दिया जाता, तो वार्ड नंबर 5, 30 और 31 के वार्डवासियो के saath नपा का घेराव कर आंदोलन करेंगे।
मामले का संज्ञान लिया जाएगा_ भुवनेश्वर शिव
वहीं इस पूरे मामले को लेकर दुर्भाग्य पर की गई चर्चा के दौरान नगरपालिका जल प्रदाय शाखा प्रभारी भुवनेश्वर शिव ने बताया कि आज सरेखा क्षेत्र में थोड़ी समस्या थी कल से उन्हें भरपूर पानी मिलने लगेगा। आज ही मुझे जानकारी मिली है कि वहां बहुत कम पानी मिला है। सुबह जाकर चेक करेंगे उसके बाद बताएंगे कि आखिर किस वजह से पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही थी.