आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर पालिका अब अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने में जुट गई है ।जहां वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और बकाया टैक्स को वसूल करने को लेकर अब नगर पालिका वारासिवनी की तर्ज पर बालाघाट नगर में भी कार्यवाही किए जाने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि जो बकायादार 5 जनवरी तक बकाया टैक्सी जमा नहीं करेगे। उन बकायादारो के ऊपर 6 जनवरी से नपा की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। जहां वारासिवनी की तर्ज पर बड़े बकायादारो की संपत्ति कुर्क व जपती करने की कार्यवाही होगी। जिसकी कार्य योजना गुरुवार को नगर पालिका राजस्व शाखा में आयोजित एक बैठक में बनाई गई है।बताया जा रहा है कि इस बैठक में राजस्व करों के बड़े बकायादारों, अधिक से अधिक टेक्स की वसूली, औऱ वसुली को लेकर आ रही परेशानियो पर चर्चा की गई।जहा नपाध्यक्ष एवं सीमएओ ने राजस्व वसुली में लगे कर्मियों को सख्ती से टैक्स वसुली के निर्देश दिए है, ताकि करो की वसुली से नपा की आर्थिक स्थिति को संभाला जा सके।28 दिसंबर बुधवार को नपा के राजस्व कक्ष में आयोजित राजस्व की समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, राजस्व सभापति वकील वाधवा, गिरीश कावड़े, श्वेता सौरभ जैन, राज हरिनखेड़े, सीएमओ दिशा डेहरिया और राजस्व प्रभारी बी.एल. लिल्हारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे
बड़े बकायादारों को दिया 10 दिनों का अल्टीमेटम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयोजित इस समीक्षा बैठक में बड़े बकायादारों को अंतिम 10 दिनों का समय दिया गया है, इन दिनो में बड़े बकायादारों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने करो की बकाया राशि जमा कर दे। वहीं नपा के बड़े बकायादारों के राशि जमा नहीं करने पर होर्डिग्स के माध्यम से नाम को सार्वजनिक किए जाने को लेकर भी नपा द्वारा तैयारी किए जाने की बात कही जा रही है। नपा के अनुसार अंतिम समय 05 जनवरी को खत्म हो जाएगा। जिसके बाद 06 जनवरी से कार्यवाही शुरू की जाएगी।
तो 06 जनवरी से सीलबंद की शुरू होंगी कार्यवाही – लिल्हारे
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान राजस्व शाखा प्रभारी बी एल लिल्हारे ने बताया कि बकायादारों को 10 दिनों का अंतिम समय दिया गया है ताकि डोर-टू-डोर कर्मचारी संपर्क कर सके और इन दिनो में वह राशि जमा नहीं करते है तो 06 जनवरी से सीलबंद की कार्यवाही की जाएगी। दिशा डेहरिया, प्रभारी सीएमओ, नपा बालाघाट नपाध्यक्ष द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें बकाया टैक्स को लेकर सख्ती से वसुली के निर्देश दिए गए है। बकायादारों को 5 जनवरी तक का समय दिया गया है। 06 जनवरी से बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले कई वर्षों से टैक्स जमा नहीं किया है इसीलिए इस तरह की कार्यवाही किए जाने की योजना बनाई गई है।