वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वीरांगना रानी अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी के विद्यार्थियों के द्वारा शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय और तहसील कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किया। एनएसयूआई पदाधिकारी सदस्य व विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय में जमकर नारेबाजी कर तालाबंदी की गई इस दौरान अन्य विद्यार्थी और महाविद्यालय प्राचार्य शिक्षक सभी बाहर खड़े रहे। जहाँ से रैली निकालकर पदाधिकारियों और विद्यार्थी तहसील कार्यालय खैरलांजी के सामने पहुंचकर आंशिक रूप से चक्का जाम कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की कोशिश की तो पुलिस के द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम से पुतले को अपनी अभिरक्षा में लिया जिसके बाद भी चक्का जाम कार्यक्रम चलता रहा। यह चक्का जाम कार्यक्रम आंशिक रूप से था इस दौरान छोटे वाहन आना जाना करते रहे और भारी वाहन रुके रहे। जहां पर नायब तहसीलदार सतीश चौधरी ने विद्यार्थियों से चर्चा की तो विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय का निर्माण किया गया है जिसमें लाइब्रेरी लैब साइकिल स्टैंड सहित अन्य प्रकार की सुविधा नहीं है जिससे विद्यार्थियों को काफ ी दिक्कत हो रही है जैसे कि समय पर पुस्तके नहीं मिलती प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं हो पाता दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों की साइकिल चोरी हो जाती है। आवागमन के लिए रोड नहीं है जिससे अभी बरसात में कीचड़ से आना जाना करना पड़ रहा है सहित अन्य प्रकार की समस्याएं हैं जिससे सभी विद्यार्थी परेशान हैं। जिस पर नायाब तहसीलदार के द्वारा सभी समस्याओं का धीरे धीरे समाधान करने की बात कही गई। जहां पर विद्यार्थियों के द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया और नायब तहसीलदार के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त हुआ जिसके बाद रुके बड़े वाहन धीरे.धीरे निकलने लगे साथ ही महाविद्यालय का ताला भी खोला गया। जहाँ सुरक्षा व्यवस्था के लिये बड़ी संख्या में वारासिवनी ,रामपायली और खैरलांजी का पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कातरे, अरविंद डहरवाल ,पारस मसखरे ,आशिष लिल्हारे ,विश्वजित, राकेश ,अज्जू पताहे ,रामेन्द्र , संदीप, विरेन्द्र राहंगडाले ,आंचल राहंगडाले,ऑचल सुहागपुरे, करिश्मा मोहारे,भाग्यश्री, सहित अन्य एनएसयूआई सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
समस्या होने पर छात्र हित मे आंदोलन किए जाएंगे-अरविंद डहरवाल
पद्मेश से चर्चा में एनएसयूआई खैरलांजी अध्यक्ष अरविंद डहरवाल ने बताया कि कॉलेज में तालाबंदी कर चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किए हैं क्योंकि हमारी छात्रवृत्ति अभी तक नहीं दी गई है। कालेज की रोड नहीं बनी है संपूर्ण कॉलेज का ८ वर्ष से निर्माण प्रारंभ है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिससे हर प्रकार की समस्या विद्यार्थियों को हो रही है परंतु प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है की व्यवस्था बनाई जा सके जिसको लेकर कई बार ज्ञापन सौंपे गए हैं और उस पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। श्री डहरवाल ने बताया कि पूर्व में १ जून को भी ज्ञापन सौंपा गया था पर उस पर कोई आश्वासन नहीं मिला तो आंदोलन किये है। महाविद्यालय में ४०० से ज्यादा बच्चे हैं पर वे ग्रुप में है या नहीं इससे हमें लेना देना नहीं है हमारी मांगे पूरी होनी चाहिए सभी को इसका लाभ मिलेगा अब दबाव में कोई बच्चा आए नहीं आए पर हमने उग्र आंदोलन कर चक्का जाम कर पुतला दहन करने की कोशिश की और एनएसयूआई द्वारा आगे भी छात्र हित मे ऐसे ही आंदोलन किए जाएंगे।
इनका कहना है
मुझे कोई सूचना नहीं दी गई है जब मैं महाविद्यालय में आया तो देखा कि इन्होंने ताला बंद कर नारेबाजी कर रहे थे। यह ऐसा ही करते रहते हैं दूसरों को सूचना ज्ञापन देकर यहां ताला बंद करते हैं।
के एल हिवारे
प्रभारी प्राचार्य, महाविद्यालय खैरलांजी
तीन दिन पूर्व एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था मामला शासन स्तर का है हमने ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुॅचा दिया है। चक्का जाम और सीएम का पुतला दहन करने की कोशिश की गई किंतु पुलिस बल द्वारा समझाकर सभी विद्यार्थीयों को शांत कराया गया और दहन की नौबत नही आयी।
सतीश चौधरी
नायब तहसीलदार खैरलांजी