वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कोसते में दो पक्षों में हुई मारपीट में और एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है 26 सितंबर को सुबह 6:00 बजे आपसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट में 5 लोग घायल हुए जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल खेलचंद पटले 45 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल बालाघाट में किया गया वहीं एक अन्य घायल युवक अंकुश पिता संतोष ठाकरे 19 वर्ष को भी जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है ज्ञात हो कि इस मामले में वारासिवनी पुलिस ने दोनों पक्ष के 8 लोगों के विरुद्ध मामला कायम किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोसते निवासी खेलचंद पटले और उनके पड़ोसी संतोष ठाकरे के बीच पूर्व से आपसी रंजिश बनी हुई है बताया गया है कि 25 सितंबर की रात्रि संतोष ठाकरे और खेलचंद पटले के बीच वाद विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते 26 सितंबर को सुबह 6:00 बजे संतोष ठाकरे के छोटे भाई की पत्नी रामेश्वरी ठाकरे घर में झाड़ू लगा रही थी तभी वहां पर खेलचंद पटले मुकेश मुकेश पटले और खेलचंद के भतीजे राहुल पटले सोभेन्द्र पटले आई और अश्लील गालियां देने लगे रामेश्वरी से मारपीट की जिसके चिल्लाने पर संतोष ठाकरे अशोक ठाकरे और संतोष ठाकरे के बेटे अंकित उर्फ अंकुश ठाकरे रवि ठाकरे पहुंचे। और दोनों पक्षों के बीच चली लाठी में संतोष ठाकरे रामेश्वरी अंकुश और रवि ठाकरे चोटिल हो गए और वही खेलचन्द्र के साथ की गई मारपीट में उसके दांत टूट गए वहीं सिर में चोटें आई। सभी घायलों का इलाज वारासिवनी के अस्पताल में किया गया जिनमें दांत टूटने से घायल लेख चंद का इलाज बालाघाट के दंत चिकित्सक से किया गया वही इस वारदात में घायल अंकुश ठाकरे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है वारासिवनी पुलिस ने इस मामले में खेल चंद पिता दुलीचंद पटले 45 वर्ष वार्ड नंबर 20कोसते द्वारा की गई रिपोर्ट पर संतोष ठाकरे अशोक ठाकरे अंकित उर्फ अंकुश ठाकरे रवि ठाकरे के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 भा द वि के तहत अपराध दर्ज किया वही संतोष पिता चिन्दू ठाकरे 52 वर्ष वार्ड नंबर 20 ग्राम कोसते निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पड़ोसी खेलचंद पटले मुकेश पटले और खेलचंद के भतीजे राहुल पटले सोभेन्द्र पटले के के विरुद्ध धारा दूसरा नंबर 323 324 506 34 भा द वि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।