जिला कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के द्वारा संपूर्ण जिले में लम्पि बीमारी की रोकथाम के लिए दंड विधान की धारा 144 के तहत मवेशी बाजार पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में जिला कलेक्टर के आदेश के खिलाफ वारासिवनी में 18 अप्रैल को मवेशी बाजार भराया गया। जिसमें हजारों की संख्या में मवेशी मालिक अपने मवेशियों के साथ शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बीते 3 वर्षों से मवेशियों में होने वाली लम्पि बीमार का प्रभाव देखा जा रहा है जिस पर जिला प्रदेश प्रशासन के द्वारा लगातार उक्त बीमारी की रोकथाम के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु ऐसे में यह बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है जो पुनः इस वर्ष तेजी से मवेशियों में बढ़ रही है जिसके देखते हुए जिला कलेक्टर के द्वारा धारा 144 के तहत संपूर्ण जिले में पशु मेला, पशु हाट बाजार, पशु प्रदर्शनी, पर प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किया गया था। जिसके परिपालन में आशा की जा रही थी कि कहीं भी मवेशी बाजार नहीं भरेगा जिसके कारण उक्त बीमारी का फैलाव कम होगा। परंतु जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी वारासिवनी मवेशी बाजार ठेकेदार के द्वारा बाजार भरवाया गया जिसमें नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में अपने मवेशियों को बाजार में लेकर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों के द्वारा जमकर मवेशी खरीदी बिक्री की गई। विदित हो कि यह लम्पि बीमारी एक संक्रमण बीमारी है जो एक मवेशी से दूसरे मवेशी में फैलती है जिसके कारण मवेशियों की मौत भी हो जाती है जिसके लिए पूर्व में अच्छे मवेशियों को वैक्सीन लगाई गई तो वही बीमार मवेशियों का उपचार किया गया। परंतु फिर भी यह बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में इस प्रकार से मवेशी बाजार भराना एक लापरवाही है जिसके कारण अन्य मवेशी भी इस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में जागरूक मवेशी मालिकों के द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही की बात कही जा रही है।
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि बजार ठेकेदार को जिला कलेक्टर के आदेश पर नोटिस दिया गया था कि मवेशी बाजार नहीं भरवाना है और यदि बाजार भरा है तो इसकी जानकारी लेकर नोटिस जारी किया जाएगा।
दिशा डेहरिया
मुख्य नगरपालिका अधिकारी वारासिवनी
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि लंबी बीमारी को देखते हुए संपूर्ण जिले में दंड विधान की धारा 144 के तहत पशु हाट बाजार, पशु मेला, पशु प्रदर्शनी पर रोक लगा दी गई है। यदि वारासिवनी नगर पालिका क्षेत्र में मवेशी बाजार भरा था तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी
डॉ गिरीश मिश्रा
जिला कलेक्टर बालाघाट