वारासिवनी में देवधर टूर्नामेंट का हुआ आगाज

0

वारासिवनी अन्तराज्जीय देवधर क्रिकेट का रविवार को व्हीटीसीए नागपुर व आरसीए बालाघाट के मध्य मुकाबला से शुभारंभ किया गया। टॉस जीतकर व्हिटीसीए नागपुर की टीम ने पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया।

नागपुर ने सधी हुई शुरुआत करते हुए रन बनाना जारी रखा किन्तु 6 रन पर पहला विकेट और अर्पित के रूप 28 रन पर दूसरा विकेट गिरा,जबकि 33 पर तीसरा 34 पर चौथा विकेट गिरा और नागपुर टीम दबाव में आ गई,अब टीम का पूरा दबाव अगम कोहली व शांतनु पर आ गया दोनो ने विकेट बचाते हुए 82 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की और 7 विकेट पर 153 बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया,आरसीए बालाघाट टीम की ओर से गेंदबाज संदीप भीमटे ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए, रोहित गब्बर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट जबकि नदीम ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट और अलमास ने 3 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए।

वही लंच के बाद 153 रनों का पीछा करने उतरी आरसीए बालाघाट के बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी रही,किन्तु विकेट गिरते रहे इस प्रकार पूरी टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here