वारासिवनी मेड़की डोंगरमाली मार्ग का अपूर्ण कार्य

0

आखिर कब बनेगी वारासिवनी से मेंड़की डोंगरमाली सड़क…… यह सवाल जनता अब पूछ रही है। इस मार्ग से सफर करने वाले लोगों का साफ तौर पर कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सड़क के लिये जिस भी ठेकेदार को कार्य दिया है उसमें गुणवत्ता को नजर अंदाज किये जाने के साथ ही मार्ग का जो निर्माण किया जा रहा है वो दोयम दर्जे का है। मार्ग कई जगह बना जरूर है, कुछ जगह गिट्टी बिछा दी गई मगर मार्ग का पूर्णता निर्माण नही हुआ है। जिसकी वजह से वारासिवनी व डोंगरमाली मार्ग पर आना जाना काफी कठिनाई पूर्ण हो रहा है। ग्रामवासियों का साफ तौर पर कहना है कि मार्ग भले ही वाारासिवनी से मेंड़की तक बन रहा है मगर जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है उस विषय पर हम आवाज उठा रहे है।

पद्मेश को इस संदर्भ में जानकारी देते  हुये दीपेश कुमार तुरकर ने पद्मेश को बताया कि यह  मार्ग अंर्तराज्जीय मार्ग पर गिना जाता है। मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहता है। मगर मार्ग का पुन: निर्मािण किया जा रहा है मगर संबंधित ठेकेदार इस और गंभीरता से कार्य नही कर रहा है। जिसकी वजह से यह मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। ऐसे में हम शासन प्रशासन से चाहते है कि मार्ग का निर्माण शीघ्र हो जाये। ताकि खुदी हुई रोड़ पर हम लोग आसानी से अपना सफर तय कर सके।

ग्रामवासी पदमपुर निवासी कमल बारेवार ने पद्मेश को बताया कि हम ग्रामीण क्षेत्रवासियों के लिये वारासिवनी मेंड़की मार्ग हमारे लिये काफी महत्तवपूर्ण है। इस मार्ग से ही हम लोग डोंगरमाली होते हुये महाराष्ट्र की तरफ चले जाते है। वराना हमें बालाघ्ज्ञाट होते हुये जाना पड़ता है। जिससे हमें फैरा लगता है। ऐसे में अगर वारासिवनी से डोंगरमाली व मेंड्की मार्ग का कर्य शीघ्र पूर्ण हो जाये तो इससे हमें राहत मिलेगी।

वही तिलकराम बिजेवार ने बताया कि में पदमपुर निवासी हूॅ प्रतिदिन मुझे किसी न किसी कार्य से वारासिवनी आना होता है। ऐसे में मार्ग के निर्माण के चलते कई बार हमारी साईकिल या मोटर साईकिल  पंजर तक हो जाती है। कई बार हपने बीबी बच्चों को पैदल चलाकर स्वयं गाड़ी टकलते हुये नाला पड़ता है ऐसे में मार्ग का अतिशीघ्र निर्माण होना अनिवार्य है।

यहां यह बताना लाजमी है कि मार्ग का शीघ्र निर्माण होना अत्यंत जरूरी है। मार्ग निर्माण से जुड़ी जिस संबंधित कंपनी इस मार्ग का निर्माण कर रही है वो कंपनी ने जो मुरूम डाली है वो पत्थर व गिट्टे के समान है। ऐसे में पत्थर नुमा गिट्टे सड़क पर जगह जगह फॅल चुके है जिसकी वजह से यह आवागमन में रोड़ा डाल रहे है। ऐसे में मार्ग का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here