वारासिवनी : रामपायली में चोरों के हौसले बुलंद, एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का किया प्रयास

0

रामपायली थाने के सामने वारासिवनी खैरलांजी मार्ग पर स्थित प्राइवेट एटीएम में मंगलवार की रात में कुछ लोगों के द्वारा एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस दौरान एटीएम नहीं खुलने से चोरों का यह प्रयास असफल रहा जिसको पुलिस ने विवेचना में लिया है।

रामपायली थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एटीएम में कुछ लोगो ने रात्रि में अंधेरे व सुनसान का फायदा उठाकर एटीएम मशीन या उसमे रखे पैसे चुराने के लिए मशीन में तोड़ फोड़ की गई है।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। एटीएम में हुई चोरी के प्रयास पर रामपायली के नागरिकों के द्वारा पुलिस प्रशासन की कार्यवाही और गस्त पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

रामपायली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here