वारासिवनी : विद्युत कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार, आमजनता परेशान

0


वारासिवनी (पदमेश न्यूज)।  नगर के विद्युत वितरण केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी मध्य प्रदेश यूनाइटेड फ ोरम फ ॉर पावर एंप्लाइज एवं इंजीनियर के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान विधुत प्रवाह बंद होने से नगर वासियों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं से परेशान होना पडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश यूनाइटेड फ ोरम फ ॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर के तत्वाधान में विद्युत विभाग के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा लाए जा रहे इलेक्ट्रिसिटी बिल २०२१ को रद्द करने और संविदा आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को पूर्ण कराने के लिये विभिन्न प्रकार से विरोध प्रदर्शन किया  गया। जिसके तहत मंगलवार को सभी विद्युत अधिकारी कर्मचारीयो के द्वारा कार्य बहिष्कार और मोबाइल बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिससे विधुत कार्यालय में ताला लटका रहा। इस दौरान नगर के स्थित पीडब्लूडी ऑफि स के पास विधुत लाइन में फ ाल्ट आने से मुख्य विद्युत कार्यालय में करीब १ बजे बारिश के कारण ब्लास्ट हुआ और नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विधुत बंद होने से समस्या हो गई। जिस पर विद्युत कर्मचारियों के द्वारा तत्काल आपातकालीन सेवा अस्पताल और कोर्ट के विद्युत व्यवस्था को चालू कर दी गई परंतु पूरा नगर व ग्रामीण क्षेत्र  अंधेरे में डूबा रहा। जिससे लोगों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा जैसे किसी को आवश्यक दस्तावेजों की फ ोटो  कॉपी करानी थी किसी के घर में कार्यक्रम था सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं से लोगों को परेशान होना पड़ा। जिसमें रात १२ बजे के बाद ही विद्युत सुधार कार्य किए जाने की बात की जा रही  है परंतु इस दौरान विद्युत प्रवाह बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा इनके द्वारा लगातार विद्युत विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था परंतु मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उनके द्वारा विद्युत विभाग से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द विद्युत प्रवाह प्रारंभ किया जाए जिससे कि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
निजीकरण के विरोध मे संगठन लड़ाई लड़ रहा है- पर्वत गजभिये
चर्चा में कॉल सेंटर ऑपरेटर पर्वत गजभिये ने बताया कि विद्युत कार्यालय बंद है क्योंकि निजीकरण के विरोध में हमारे संगठन के द्वारा लड़ाई लड़ी जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार तो इलेक्ट्रिसिटी बिल ला रही है वह विद्युत का निजीकरण कर देगी और यह हर व्यक्ति के लिये नुकसानदायक है। साथ ही आउट सोर्स व संविदा कर्मचारियों को नियमित करने एवं अन्य मांगों को लेकर सरकार से मांग की जा रही है । इसी कड़ी में मंगलवार को एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। श्री गजभिये ने बताया कि यदि कोई लाइन ट्रिप होती है तो वह चालू नहीं होगी १२ बजे के बाद ही कार्य होगा और आगे २४,२५,२६ अगस्त को तीन दिवसीय कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here