वारासिवनी : हरिओम गिफ्ट सेंटर में चोरों ने की चोरी

0

पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्थित हरिओम गिफ्ट सेंटर में गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोडक़र चोरी की गई  । वहीं  दुकान के सामने स्थित कियोस्क सेंटर के ताले को तोड़ने का भी प्रयास किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह हरिओम गिफ्ट सेंटर संचालक देवनलाल मेश्राम रात्रि ८ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे जिन्हें शुक्रवार की सुबह उनकी दुकान के पास स्थित डॉक्टर के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जिस पर श्री मेश्राम तत्काल दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला और देखा तो अंदर के सभी काउंटर खुले हुए थे जिसमें रखें नकद ८०००० रुपए गायब थे। वही  कियोस्क सेंटर का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया किंतु ताला ना टूटने पर वे वैसा ही छोड़ कर चले गए जिस पर देवलाल मेश्राम के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है।

चर्चा में देवनलाल मेश्राम ने बताया कि सुबह दुकान के पड़ोस के डॉक्टर का फोन आया कि आपकी दुकान का शटर टूट गया है जिस पर आकर देखा तो ताले टूटे हुए थे और शटर खुला हुआ था। जिस पर १०० डायल को फोन कर और उनके साथ शटर खोले तो काउंटर से नकद ८०००० रुपए गायब थे  बाकी कोई सामान चोरी नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here