बालाघाट जिले के भीतर बीते 4 दिनों से एक बार फिर नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों में भी 1 सैकड़ा से अधिक आ रही है। वहीं दूसरी और जिले के वारासिवनी, बालाघाट और लांजी तहसील में कुल 18 शव के अंतिम संस्कार हुए।
इस दौरान बहुत के आंकड़ों में सबसे अधिक संख्या वारासिवनी तहसील में दिखाई दी जहां सिविल अस्पताल में दो तो वहीं बीते दिनों की तरह रामपायली, झालीवाड़ा, डोंगरमाली, लड़सरा, लिंगमारा 1-1 और दीनी में 2 लोगों के अंतिम संस्कार में किये गए।
इसी तरह जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में दो आईटीआई कोविड सेंटर में एक और गोगलाई में भर्ती एक मरीज की मौत हुई। इस तरह 12 मई को देर शाम तक शहर के जागपुर घाट श्मशान में 6 शव के अंतिम संस्कार की गए।
बीते दिनों की तरह लालजी तहसील में भी मौत का सिलसिला चलता रहा और तहसील में तीन शव का अंतिम संस्कार किया गया।