गांव की सड़कों में कीचड़ के लिए लोगों को प्रदर्शन आंदोलन करते हुए तो देखा है लेकिन शहर मुख्यालय में आंदोलन करते हुए शिवराज सरकार में देखे जाने की वर्तमान स्थिति में बहुत कम ही आ रही है लेकिन अब ये स्थिति वर्तमान में बालाघाट नगर वार्ड नंबर 1 जानकीबाई कॉलोनी में देखने को मिल रही है यहां सड़क को लेकर लोगों ने ना सिर्फ विरोध प्रकट किया बल्कि नगरपालिका कार्यालय में पहुंचकर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।
आपको बताया कि 2012 से जानकीबाई धुवारे कॉलोनी बनी है इस कॉलोनी में 50 परिवार के लोग निवास करते हैं जिनके द्वारा कच्ची सड़क में श्रमदान कर सड़क में चलने के लिए भरण डलवाए गया था जो बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है जिससे लोगों का आना जाना काफी दूभर हो गया है । अब स्थिति यह हो गई है कि न ही पैदल चल पा रहे हैं ना ही वाहन से । समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने सोमवार को सड़क बनाने की मांग को लेकर नगर पालिका में ज्ञापन दिया है।
नगर पालिका अध्यक्ष के बाद अपने मद से डलवाया भरण = किशोर कुमार बंसोड
जॉनकी बाई धुवारे कॉलोनी निवासी किशोर कुमार बंसोड ने बताया कि कॉलोनी की सड़क को अपने मन से चलने के लिए सड़क बनाई गई थी नगर पालिका अध्यक्ष के निरीक्षण मैं कहा गया था कि सड़क का लेवल कर लीजिए उसके बाद कॉलोनी वासियों ने 50000 का चंदा इकट्ठा कर सड़क पर भरण डलवाया जो बारिश के कारण ऐसी स्थिति बन गई है कि पैदल चलना दुबर हो गया है गाड़ी निकालना बड़ी बात है पैदल चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है छोटे-छोटे बच्चे ऑफिस जाने वाले लोग बहुत ही कीचड़ वाली सड़क से जाने के लिए मजबूर है बच्चों की स्कूल में अंदर तक नहीं जा पा रही है बच्चों को लाने ले जाने में काफी भारी समस्या हो रही है सड़क पूरी कीचड़ में तब्दील हो गई है हमारी नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चाहते हैं कि वार्ड वासियों की शुद्ध लिया जाए क्योंकि हम नगरपालिका का सहारा टैक्स देते हैं उसके बाद भी सड़क नहीं बन पाई है।
कीचड़ से आना-जाना करना पड़ रहा है= डॉक्टर पी शुभम
डॉक्टर पी शुभम ने बताया कि 5 साल से कॉलोनी में रहता हूं यहां पर कोई सुविधा नहीं मिली है नगरपालिका से ना सड़क है ना नारी है ना बिजली कोई भी सुविधा नहीं मिली है हम लोगों ने तीन बार नगर पालिका में ज्ञापन दिया है आश्वासन मिलने के बाद भी वार्ड में कोई काम नहीं हुआ है सड़क इतनी खराब हो गई है कीचड़ से लोगों को आने जाने में पढ़ रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है।
जानकीबाई द्वारे कॉलोनी में नगर पालिका से नहीं मिली कोई सुविधा= रवि शंकर मातरे
वार्ड वासी रविशंकर मातरे ने बताया कि 2012 से कॉलोनी बनी है तब से लेकर आज तक नगर पालिका से कोई सुविधा नहीं मिली है हम लोगों ने अपने मत से चलने के लिए सड़क में भरण डलवाए थे जो अब सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है बारिश के कारण सड़क का पता नहीं है आने जाने वाले लोग सड़क में गिर रहे हैं बहुत ही मुश्किल हो रही है लोगों को आने जाने में हमारी महंगाई की सड़क का निर्माण शीघ्र से शीघ्र कराया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो सके।
एस्टीमेट बनने के बाद भी आज तक नहीं हुई कोई कार्रवाई =अनिल सोनी
पूर्व पार्षद अनिल सोनी ने बताया कि पिछले कार्यकाल में इस सड़क का स्टीमेट बन चुका था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जानकीबाई धुवारे कॉलोनी वासी सभी लोग नगर पालिका को टैक्स देते हैं फिर भी इन लोगों को तकलीफ है । बरसात के दिनों में वहां पर ऐसी स्थिति बन जाती है कि सड़क पूरी कीचड़ में तब्दील हो गई है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वार्ड की इतनी शिकायत करने के बाद भी नगरपालिका का कोई भी अधिकारी वहां पर नहीं आता सिर्फ सास विभाग के कर्मचारी आते हैं जो अपना काम करके चले जाते हैं टेक्निकल हिसाब से सड़क बनन चाहिए पानी की निकासी करना चाहिए पीडब्ल्यूडी शाखा के इंजीनियरों को वहां पर जाना चाहिए कोई भी फील्ड में जाकर नहीं देखता कि पानी कहां से निकलेगा क्या होगा सारे पार्षद इन से परेशान हैं शहर के निचले हिस्सों की बात किया जाए तो यह स्थिति सभी वार्डों में निर्मित हो चुकी है इन लोगों की मांग जायज है सड़क का स्टूडेंट बनने के बाद सड़क अब तक नहीं बन पाई यह एक सवाल खड़े करता है लेकिन यह जिम्मेदारी नगरपालिका के पीडब्ल्यूडी शाखा के कर्मचारियों की है उनकी गलती का खामियाजा जानकीबाई धुवारे कॉलोनी वासी भुगत रहे।