जहां एक और सरकार द्वारा शहर की नालियां एवं सड़कों को सुधारने के लिए प्रदेश के मुख्य द्वारा सी.एम मॉनिट के तहत नगर पालिकाओं को रोड नाली के लिए करोड़ों रुपए दिया जा रहा है उन करोड़ों रुपए को आज ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी नगर पालिका के द्वारा निम्न स्तर के निर्माण काम कर वार्ड वासियों को और अधिक परेशानियों मे डाला जा रहा है ताजा मामला शहर के वार्ड नंबर 1 माता मंदिर गली का है जहां पर 2 महीनों से बन रही महज कुछ मीटर नाली अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है एवं ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण तो किया गया है किंतु सड़कों एवं नाली के बीच बने साइड शोल्डर को बिना भरे ही जैसा का वैसा छोड़ दिया गया है तो वही अभी कुछ महीने पहले ही बनी नाली में कुछ स्थानों पर दरार आना शुरू हो गयी है तो वही जो नाली निर्माण के समय निकली सामग्री को भी रोड पर अस्त-व्यस्त कर छोड़ दिया गया है निर्माण एजेंसी नगरपालिका होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर वार्ड वासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है
जहां एक और प्रदेश के मुख्य नगरपालिका क्षेत्रों में पक्की नाली एवं सड़कों के लिए सी.एम मानीट के तहत जो पैसा दिया जा रहा है उस पैसे का किस प्रकार से आज उपयोग हो रहा है वहां वार्ड नंबर एक स्थित माता मंदिर में बन रही नालियों में देखा जा सकता है जहां पर 2 महीने पहले बनी नाली जो कि अभी कंप्लीट भी नहीं हुई है और नालियों में दरारे पड़ना शुरू हो गई है एवं नाली निर्माण के समय नाली और सी.सी रोड के बीच आने वाली दरारों को भी ठेकेदार द्वारा बिना भरे छोड़कर जैसे का वैशा रख दिया गया है जो कि आज वार्ड में दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं वही बात करें यह नाली की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य की तो यहां नालियां भी सही गुणवत्ता युक्त नहीं बनाई गई है जिस कारण से आज वार्ड वासियों द्वारा भी इसकी शिकायत स्वयं सी.एम हेल्पलाइन में कर दी गई है जबकि यह नाली 2 महीने पहले से वार्ड नंबर 1 में बन रही है निर्माण कार्य इतना कछुआ गति से चल रहा है कि आज बरसात के दिनों में भी यहां निर्माण कार्य की पूरी सामग्री अस्त-व्यस्त वार्ड में पड़ी हुई है लोगों को आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जहां नाली को अभी महज दो तरफ की दीवारें खड़ी कर ही बना दिया गया है ना ही नालियों में मापदंड का ध्यान रखा गया है और ना ही इन नालियों मे किस प्रकार से गुणवत्ता होनी चाहिए यह बात का भी ध्यान नहीं रखा गया है
वार्ड वासियों ने लगाया सी.एम हेल्पलाइन में शिकायत-
जब नाली का सही निर्माण नहीं हुआ एवं नालियों में दरारे आना शुरू हो गया तब वार्ड वासियों द्वारा हो रही परेशानी को देखते हुए एक दो बार इसकी शिकायत नगर पालिका में करने के बाद जब नगर पालिका द्वारा वार्ड में फैली निर्माण सामग्री एवं साइट सोल्डर को नहीं भरा गया तो इसकी शिकायत सी.एम हेल्पलाइन में 181 में वार्ड वासियों के द्वारा कर दी गई है जबकि निर्माण एजेंसी नगरपालिका होने के बाद भी निर्माण की गुणवत्ता पर नगर पालिका के कर्मचारी एवं इंजीनियरों का कोई ध्यान नहीं है नाली बनने के दौरान इंजीनियर के द्वारा भी कभी इसका निरीक्षण नहीं किया गया है
वार्डवासी स्वयं अपने व्यय पर भारवायेगे नाली और रोड के बीच बने गड्ढों में कंक्रीट मिट्टी-
जब सी.सी रोड और नाली के बीच बने गैप में ठेकेदार द्वारा कंक्रेट नहीं डलवाया गया एवं निर्माण सामग्री जैसे कि वैसी वार्ड में अस्त-व्यस्त फेंक दिया गया उस पर अब वार्ड वासी इतने परेशान हो गए हैं कि वह स्वयं अपने खर्च पर लेबर बनाकर जो निर्माण सामग्री अस्त-व्यस्त फैली है उससे खाली साइड सोल्डरों में भरने की योजना बना रहे हैं क्योंकि नाली के बनने के बाद वहां ना ही कोई नगरपालिका का कर्मचारी दिख रहा है और ना ही ठेकेदार के कर्मचारी एवं तत्काल में हो रही बारिश के कारण दिक्कत को देखते हुए अब वार्ड वासी स्वयं यह फैसला ले रहे हैं कि वह अब अपने व्यय पर मजदूर बनाकर जो सामग्री अस्त-व्यस्त फैली है उसे और रोड के बीच बने गैप में समतलीकरण का काम उनके द्वारा करवाया जाएगा
जनप्रतिनिधियों के परिचित ठेकेदार होने की वजह से नहीं होती कोई कार्यवाही और नहीं दिया जाता नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ध्यान-
जिस प्रकार से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने परिषद के बैठने के बाद सभी नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों से यह कहा था कि कोई भी पार्टी कार्यकर्ताओं को ठेके का काम नहीं देना है क्योंकि यदि पार्टी के ठेकेदार काम करते हैं तो उन पर निर्माण एजेंसी दबाव नहीं बना पाती किंतु देखा यहां पर यही जा रहा है कि जो जनप्रतिनिधि है उन्हीं के द्वारा ठेका लेकर नालियां बनाई जा रही है जिस पर नाही नगरपालिका के कर्मचारियों का अंकुश है और ना ही नगरपालिका के इंजीनियर इन्हें कुछ कह पा रहे हैं जिसका खामियाजा आज वार्ड की जनता को उठाना पड़ रहा है
जब हम स्वयं हावड़ा पकड़कर नाली साफ करेंगे तो फिर क्यों देंगे इन्हें वोट-
वार्ड की कुछ महिलाओं द्वारा पद्मेश न्यूज़ से अनौपचारिक चर्चा के दौरान बताया गया कि आज उनके वार्ड में निर्माण सामग्री इस प्रकार से पड़ा है कि उन्हें आने-जाने के लिए स्वयं पावड़ा पकड़कर रोड से मलवा हटाने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है एवं कई बार वहां फावड़ा पकड़कर नालिया भी साफ कर रहे हैं और ऐसे में जब उनके पास कोई भी वोट मांगने आएगा तो वह उन्हें चुनाव के दौरान सबक सिखाने की बात अब मीडिया से कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बताया कि चुनाव के समय सभी वार्ड में आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं एवं चले जाते हैं किंतु समय आता है तो वार्ड की जनता को फावड़ा उठाना पड़ता है जिसका असर कहीं ना कहीं आने वाले चुनाव पर अब देखने को मिलेगा
इसमे क्या हुआ है उसे देखकर समझ कर ही कुछ मीडिया को जानकारी देगे अभी मुझे कुछ नही पता है – अंशिका चौहान
वही जब इस विषय को लेकर नगर पालिका की संबंधित इंजीनियर अंशिका चौहान से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह अभी छुट्टी पर हैं एवं जब छुट्टी से आ जाएंगे तब इसकी जानकारी एवं इसमें क्या हुआ है उसे देखकर समझ कर ही कुछ मीडिया को जानकारी देने की बात कही गई
अब यह समझ नहीं आ रहा कि जब संबंधित इंजीनियर छुट्टी पर हैं एवं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो यह अंदाज लगाया जा सकता है कि इस निर्माणाधीन नाली का किस प्रकार से कार्य हुआ होगा एवं किस प्रकार से नाली बनी है यह अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि जब निर्माण कराने वाले नगरपालिका के इंजीनियर को ही यह जानकारी नहीं है कि वहां वार्ड में किस प्रकार से नाली बनी है किस प्रकार से नाली बनाई गई है तो कितना मापदंडों का ध्यान रखा गया है या फिर क्या इंजीनियर के द्वारा निरीक्षण करने के बाद यह नाली को गुणवत्ता सही नहीं बनी है तो क्या रूप दिया जाएगा यह तो अब समय ही बताएगा कि किस प्रकार से ऐसे निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें कि इंजीनियरों को ही जानकारी नहीं है और ठेकेदारों के द्वारा अपने मनमर्जी से नाली निर्माण कर शासन की योजनाओं का किस प्रकार से आज धरातल पर कार्य किया जा रहा है