वार्ड नं.२ की नाली की नही हो रही साफ सफाई वार्डवासियो ने की नपा से साफ सफाई करवाये जाने की मांग

0

नगर मे पानी निकासी के लिये बनाई गई नालियो से साफ सफाई के अभाव मे पानी न निकल पाने के कारण नालीयॉ गंदगी से बजबजा रही है। वार्डवासियो का कहना है कि लंबे समय से वार्ड नं.२ की सड़क किनारे स्थित नाली की साफ सफाई न होने से उन्हे बदबू का सामना करना पड़ रहा है। वही मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ गया है। वही कई प्रकार की संक्रामक बिमारियो को बढ़ावा मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे है। इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये वार्डवासी यशवंत राव नगपुरे ने बताया कि नाली की साफ सफाई के संबंध मे उनके द्वारा कई बार नगर पालिका मे कुछ वार्डवासियो के साथ जाकर सूचना दी है वही हमारे पार्षद को भी इस समस्या से अवगत कराया है। वर्तमान समय बारिश का है ऐसे मे सड़क सहित घरो का पानी नाली मे जमा हो रहा है। ऐसे मे कई लोग अपना कूड़ा करकट भी नाली मे डाल देते है। जिससे नाली चोक हो गई है। वही किसी प्रकार की साफ सफाई न होने की वजह से नाली का पानी दुर्गेंध मार रहा है। ऐसे मे हम नगर पालिका से यह मांग करते है कि नाली की समुचित साफ सफाई करवाई जाये। वही वार्डवासी नंदराम डेकाटे ने पदम्मेश को बताया कि वर्तमान समय मे नाली की काफी दिन से साफ सफाई नही हुई है। जिसकी वजह से नाली गंदगी से बजबजा रही है। वही जब साफ सफाई होती है तो जो नाली से गंदगी निकाली जाती है उसे नाली किनारे ही रख दिया जाता है। उसे उठाने के लिये कई दिन बाद नपा अमला आता है। ऐसे मे नाली के ऊपर रखी गंदगी वाहन के चलने व बारिश की वजह से पुन: नाली मे गिर जाती है। जिसकी वजह से ही पानी निकासी नही हो पा रही है। ऐसी दशा मे नाली का पानी बदबू मारता है वही मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है। हम यही चाहते है कि प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की जाये। इनका कहना है – इस मामले मे दूरभाष पर चर्चा करते हुये मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री दिशा डहेरिया ने पदम्मेश को बताया कि कुछ वार्डो से मुझे भी इस बात की सूचना मिली है कि नालियो की साफ सफाई समय पर नही हो पा रही है। जिसके लिये मैने नपा अमले को इस और खास ध्यान देने की हिदायत दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here