वार्ड नं.२ में बनी डामरीकरण रोड़

0

आखिरकार नगर पालिका परिषद ने वार्ड नं.२ की सीसी सड़क खोदकर ठेकेदार द्वारा जो सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था उसे १५ जून को संपन्न करवा दिया है। हम यहा यह बता दे कि यह सड़क नगर पालिका ने रोड़ ठेकेदार ने खुदवाई थी। जिसकी वजह से वार्ड नं.२ व ३ का आवागमन काफी प्रभावित हुआ था। इस खबर को बालाघाट एक्सप्रेस पद्मेश न्यूज ने प्रमुखता से अपने गतांंक अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नगर पालिका ने ठेकेदार को इस संबंध में अवगत कराया और १५ जून की दोपहर तक सड़क बनकर तैयार हो गई। जिसके बाद वही यातायात भी सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया।
२ दिवस से मार्ग था अवरूध्द – सौरभ पांडे
पद्मेश को जानकारी देते हुये सौरभ पांडे ने बताया कि दो दिन से यह मार्ग अवरूध्द था। संबंधित ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क को काटकर पाईप बिछाने की कार्यवाही की जा रही थी जो काफी सुस्त गति से चल रही थी। जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो रहा था। हम लोगों ने नपा को शिकायत करने के अलावा इस समस्या को अन्य लोगों को भी बताया तब जाकर १५ जून को यह सड़क बनी है और पाईप डालकर सड़क को समतल कर दिया गया है।
अन्यत्र स्थान से कर रहे थे आवागमन – दिलीप कोहरे
इसी तरह पद्मेश को जानकारी देते हुये दिलीप कोहरे ने बताया कि १३ जून से मुख्य रामपायली रोड़ से वार्ड नं.२ व ३ को जोडऩे वाले सीधे रास्ते में रोड़ निर्माण ठेकेदार ने सड़क को काफी गहरा काट दिया था। जिसकी वजह से हम लोग अन्यत्र स्थान का सहारा ले रहे थे। मगर २ दिवस बाद १५ जून को संबंधित ठेकेदार ने डामरीकरण रोड़ को बनाकर पानी निकासी के लिये पाईप भी डाल दिये है। जिससे बारिश के दौरान अब इस स्थल पर पानी नही भरेगा ऐसी संभावना हम व्यक्त कर रहे हे।
वार्ड नं.२ व ३ को जोड़ता है मार्ग
गौरतलब है कि रामपायली रोड़ पूर्व विधायक केडी देशमुख के निवास से वार्ड नं.२ सड़क मार्ग है यह मार्ग सीधे वार्ड नं.३ को भी जोड़ता है। मार्ग पर बीते २ दिन से आवागमन इसलिये बाधित था कि संबंधित ठेकेदार ने सीसी रोड़ को पानी निकासी के काट दिया था ताकि पाईप भी इसी रोड़ निर्माण के दौरान बिछाये जाये मगर इससे आवागमन काफी प्रभावित हुआ था। मगर अब आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here