ग्राम पंचायत मेहंदीवाड़ा के वार्ड नं.३ व ४ में पानी की समस्या बनी हुई है। यह दोनों वार्ड आवास टोली के नाम से जाने व पहचाने जाते है। इन २ वार्डो को छोड़ दिया जाये तो ग्राम पंचायत के प्राय: प्राय: हर वार्ड में पानी ही सप्लाई ग्राम पंचायत की और से हो रही है। हॉल ही में ग्राम पंचायत चंदन नदी के ऊपर बनाये गये कुऐं पर का गहरीकरण करवाकर एक अनुचित पहल की है। मगर उसके बाद भी कुछ वार्ड पानी से वंचित है। जिसको देखते हुये ग्राम पंचायत लगातार इस बात की सूचना ग्राम पंचायत को दे रही है।
फोटो मोहन डेकाटे
आवास टोली में निवासरत परिवार पानी से वंचित – मोहन डेकाटे
पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मोहन डेकाटे ने बताया कि हम लोग का यह वार्ड आवास टोली कहलाता है। वर्तमान में हमारे वार्ड में पानी की काफी समस्या है। गोंडीटोला में जरूर पानी की टंकी का निर्माण हुआ है मगर उस टंकी की पाईप लाइ्र्रन से हमे पानी प्राप्त नही हो रहा है। पूर्व समय हमें दो वक्त का पानी समय पर मिल जाता था मगर वर्तमान समय में हम पानी से मोहताज है। इस और शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिये। श्री डेकाटे ने कहा कि इस आवास टोली में करीब २० से २५ परिवार निवासरत है मगर सभी लोग पानी से वंचित है।
फोटो कुरैशी
४ वर्ष से नही मिला पानी -श्रीमती सुकेर कुरैशी
इसी तरह श्रीमती कुरैशी सुकेर बी ने पद्मेश को बताया कि हमारी इस आवास टोली में ४ वर्ष से पानी नही आ रहा हौ। इस टोली में करीब २० से २५ परिवार बसते है। जिन्हे हेडपंप या ग्राम के निजि बोर से पानी लेकर आना पड़ता है। हम चाहते है कि हमारी इस समस्या का समाधान किया जाये वरना हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी का दौर चल रहा हैै। ऐसे में पानी हमारी सबसे बड़ी महत्ता है। मगर हमारी पानी की समस्या को लेकर कोई ध्यान नही दे रहा है। माना की जल मिशन अभियान के तहत गोंडी टोला में टंकी का निर्माण हुआ है मगर इसका पानी भी हमें उपलब्ध नही हो पा रहा है। हमारे घर के सामने से टंकी की पाईप लाईन गई तो है मगर उसमें पानी नही मिल पा रहा है।
फोटो निहाल
पीछे के हेडपंप से ला रहे पानी – निहाल वर्सीकर
इसी तरह युवा निहाल वर्सीकर ने बताया कि हमारी आवास टोली में पानी की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से हमें पीछे जो हेडपंप है उससे पानी लाना पड़ रहा है। हमारे घर के सामने नल जल योजना के तहत पाईप लाईन खुदी है व बकायदा नल भी लग चुका है। मगर इससे पानी नही मिल पा रहा है। वर्तमान समय में गर्मी का मौसम है ऐसे में हमें काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
इनका कहना है –
इस मामले में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि किशोर तामेश्वर ने पद्मेश को बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में जल मिशन योजना का कार्य चल रहा है। जिसकी टेस्टींग कार्य भी प्रारंभ है। पूर्व सरपंच द्वारा ग्राम की नदी में जो कुआं खुदवाया गया था उसमें हमने वर्तमान समय में १० रिंग और डाले है। गर्मी का मौसम चल रहा है पानी का लेबल नीचे चले गया है। ऐसे में हो सकता है कि कुछ वार्डो में पानी नही मिल पा रहा होगा। अगर ऐसी समस्या है तो हम पंचायत स्तर पर इस समस्या का समाधान करेंगे।
किशोर तामेश्वर
सरपंच प्रतिनिधि मेहंदीवाड़ा
फोटो प्रकाश
जिन स्थानों पर पानी नही पहुॅच रहा है इसकी जॉच करवाई जायेगी – प्रकाश सूर्यवंशी
वही इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग प्रकाश सूर्यवंशी ने दूरभाष पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही हमने टंकी प्रारंभ की है। हो सकता है कि कुछ स्थानों को पानी नही मिल पा रहा हो। अभी हम टेस्टींग कर रहे है। जिन स्थानों पर पानी नही मिल पा रहा है उनका सर्वे कर क्यों पानी नही मिल रहा है इसकी जॉच की जायेगी।