संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ओपीडी, कोरोना टीकाकरण,कोरोना सैम्पल व जाँच आदि कार्यो का संचालन करने में जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को काफी जहमत उठानी पड़ रही है। वही संविदा कर्मचारी ना होने के चलते अब वार्डबॉय कोरोना के सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं।जिसका एक नजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा क्षेत्र में देखने को मिला जहां परसवाड़ा सामुदायिक केंद्र का वार्ड बॉय संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल लेता हुआ नजर आया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पटले नामक एक वार्ड बॉय काम करता है।जो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल लेने का काम कर रहा है। जिसकी तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।जहा सूत्रों द्वारा दावा किया जा रहा है गुरुवार को पटले नाम इस वार्डबॉय ने आरटीपीसीआर के 42 तो रैपिड टेस्ट के लिए 43 सैम्पल लिए है।जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया।
पदमेश न्यूज़ से दुरभाष पर की गई चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं जिसके चलते स्वास्थ व्यवस्थाओं पर थोड़ा असर पड़ा है सभी जगह स्टाफ की कमी है वही परसवाड़ा में दो लैब टेक्नीशियन संविदा कर्मचारी हैं जो हड़ताल पर हैं जिसके चलते वार्ड बॉय ने सैंपल कलेक्ट करने का कार्य किया होगा। उन्होंने बताया कि वार्ड बॉय पिछले कई महीनों से लैब टेक्नीशियन के साथ काम कर रहा है उसे सैंपल कलेक्ट करने का अनुभव है और वार्ड बॉय प्रशिक्षित हो चुका है फिर भी वार्ड बाय द्वारा कोरोना सैम्पल लिए जाने की जो बात कही जा रही है इसमें परसवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ से जवाब तलब किया जाएगा ।