विकास के नाम पर मिल रहा सिर्फ आश्वासन

0

नगर के बुढी वार्ड नंबर 1 गौरी शंकर नगर को बसे 20 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन वहां रहने वाले बाशिंदों को अब तक सड़क, नाली आवासीय पट्टे सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। जहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर वर्ष 2017 में वार्ड वासियों द्वारा धरना आंदोलन किया गया था । जिसके बाद समय-समय पर किए गए आवेदन निवेदन का संज्ञान लेते हुए वर्ष 2022 में क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया था लेकिन भूमि पूजन के बाद से लेकर अब तक वह सड़क की सौगात वार्ड वासियों को नहीं दी गई है। जिससे नाराज वार्ड वासी नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सड़क नाली आवासी पट्टे सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने वर्षों से लंबित उनकी सभी मांगों को शीघ्र पूरी किए जाने की गुहार लगाई है।

विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक दे चुके हैं आश्वासन
वार्ड वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि
गौरीशंकर नगर को बसे हुये लगभग 20 वर्ष होने लगा तभी से रोड़, पट्टा, नाली सहित अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की जा रही है।मगर आज तक जमीनी तौर पर समस्या का समाधान नहीं निकला है। वर्ष 2017 में आदोंलन के दौरान मांगें मानी गई मगर रोड़,पट्टा,नाली जमीनी तौर पर नहीं दिया गया। अप्रैल 2022 को क्षेत्र के विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा रोड़ का भूमिपूजन धूमधाम से किया गया था ,मगर आज भी जमीनी तौर पर सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवेदन दिया गया था। डेलीगेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया गया था कि यहां की जनता को रोड़ पट्टा, नाली दिया जाये मगर आज तक नहीं दिया गया ।भूमिपूजन को एक वर्ष हो चुका समस्या जस के तस हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में जिला टीकमगढ़ से पट्टा देने का शुरू किया है। मगर पूरे बालाघाट जिले में किसी भी गांव या शहर में पट्टा नहीं दिया गया है। जिले के एक दर्जन से ज्यादा कलेक्टरों के तबादले हो चुकेहैं अभी तक वहा की जनता को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री से निवेदन हैं कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाये और पट्टा, एवं नाली निर्माण कार्य को जनता की मांगों को कानूनी तौर पर ध्यान देते हुये अतिशीघ्र पूरा किया जाए, क्योंकि आवासीय पट्टा नहीं मिलने के चलते हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं सड़क नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से हमें वंचित होना पड़ रहा है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरी की जाए।

ऐसे आश्वासन कई बार मिल चुके हैं- लखन बागडे ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 1 गौरी शंकर नगर निवासी लखन बागडे ने बताया कि इसके पूर्व भी हम अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं। अभी तक हमें रोड आवासीय पट्टे नाली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। अभी 15 -15 दिन में नगर पालिका अध्यक्ष के पास पूरी जनता को लेकर 3 बार जा चुके हैं नगरपालिका अध्यक्ष मैडम ने बोली कि बरसात के पहले रोड बना कर दे देंगे । लेकिन जब आज कलेक्टर कार्यालय आए तो वह बोल रहे हैं कि सड़क निर्माण के लिए पहले मलमा गिराकर लेवल करेंगे उसके बाद सड़क बनाएंगे । ऐसे आश्वासन हमें कई बार मिल चुके हैं। पर जमीनी तौर पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। इसके पूर्व अप्रैल 2022 में विधायक गौरीशंकर बिसेन ने वार्ड में सड़क निर्माण का धूमधाम के साथ भूमि पूजन किया था। सड़क निर्माण के लिए 40 लाख रु का टेंडर भी जारी किया गया था। लेकिन 1 साल होने को आया आज तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। हमारी मांग है कि अभी बरसात को 2 माह बचे हैं इसीलिए जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए । वही नाली निर्माण कर स्थानीय वासियों को आवासी पट्टे दिए जाएं ताकि हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here