विकास नही विनाश यात्रा निकाल रही है भाजपा सरकार

0

भाजपा सरकार के द्वारा गत ५ फरवरी से पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसके माध्यम से उनके द्वारा सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्योंकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा विकासखण्ड में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विकास यात्रा निकाली गई है इस विकास यात्रा को विनाश यात्रा बताते हुए दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नगर मुख्यालय को सुंदर, स्व’छ व सुव्यवस्थित करने के लिये राजस्व विभाग के द्वारा १८ जनवरी को हाई स्कूल, बस स्टैण्ड व बालाघाट-सिवनी मार्ग का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। इस अतिक्रमण कार्यवाही के पश्चात पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने दुकानदारों से कहा था कि जिनकी भी दुकानें तोड़ी गई है उन्हें निश्चित ही व्यवस्थित किया जायेगा और नवीन कॉम्पलेक्स का निर्माण कर उन्हें दुकानें आवांटित की जायेगी एवं पुराने बस स्टैण्ड को बंद कर नवीन बस स्टैण्ड मटन मार्केट में बनाने की भी घोषणा की गई थी जिसके बाद से बस स्टैण्ड में अतिक्रमण का मलबा व निर्माण कार्य के मटेरियल नही उठने के कारण बसे रोड़ किनारे खड़ी हो रही है जिससे स्थानीयजनों व राहगीरों को परेशानी होने के साथ ही आवागमन भी बाधित हो रहा है एवं जिनकी दुकानें टुट चुकी है वे बेरोजगार हो गये है। आगे कहा कि नवीन बस स्टैण्ड मटन मार्केट में, हाई स्कूल मार्ग पर काम्पलेक्स बनाने की घोषणा की गई थी जिसके बाद गत २२ जनवरी को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन व जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग के हस्ते विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन किया गया था परन्तु वर्तमान समय तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है साथ ही यह भी कहा कि शासन स्तर से इस विकास कार्याें के लिये बजट स्वीकृत नहीं हुआ था तो इस तरह से दुकानदारों की दुकानों को तोड़ा नहीं जाना चाहिये था और यदि तोड़ा भी गया था तो पहले दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाना चाहिये था लेकिन विधायक महोद्य के द्वारा बिना किसी तरह के बजट स्वीकृ ति के ही दुकानों को तोड़ दिया गया है जिससे दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हुआ है।

दूरभाष पर तहसीलदार रामबाबू देवांगन से बस स्टैण्ड में अतिक्रमण के दौरान तोड़ी गई दुकानों के मलबा व बस स्टैण्ड परिसर में अव्यवस्थित तरीके से रखे गये मटेरियल को हटाने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।

हाथठेला में लगा रहे है दुकान – उमाशंकर

चर्चा में दुकानदार उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा विगत ४५ वर्षों से बस स्टैण्ड में होटल संचालित कर अपने परिवार का पालन-पोषण किया जा रहा था जिसे २० दिन पूर्व प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान तोड़ दिया गया है जिसके बाद से सड़क के किनारे ठेले में दुकान लगा रहे है परन्तु ग्राहक नही आ पर रहे है जिससे हमारा व्यापार ठप्प है इसी तरह अन्य दुकानदारों का भी व्यापार ठप्प चल रहा है, शासन-प्रशासन से मांग है कि दुकान बनाकर हमें व्यवस्थित करें।

लालबर्रा क्षेत्र के लिए विकास नही विनाश यात्रा है – शैलेष

दुकानदार शैलेष के कती ने बताया कि बगैर नोटिस दिये १८ जनवरी को प्रशासन के द्वारा बस स्टैण्ड की समस्त दुकानें तोड़ दी गई है जबकि पहले नोटिस देना था उसके बाद तोडऩा था एवं अतिक्रमण टूटे २२ दिन बित चुके है परन्तु पूरा बस स्टैण्ड परिसर अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है न ही मलबा को हटाया गया है एवं नवीन बस स्टैण्ड मटन मार्केट में बनाने की बात कहकर बस स्टैण्ड में बसों को लगने नही दिया जा रहा है जिसके कारण बसे रोड़ के किनारे खड़ी हो रही है। श्री केकती ने बताया कि जबसे लालबर्रा में अतिक्रमण की कार्यवाही हुई है तब से और अधिक आवागमन बाधित हो रहा है, प्रशासन से मांग है कि बस स्टैण्ड की साफ-सफाई कर पुन: बस स्टैण्ड को प्रारंभ करें क्योंकि बसें नही रूकने के कारण छोटे दुकानदारों जैसे सिंघाड़ा, चाय-पान, चना मुर्रा, फलीदाना सहित अन्य की दुकानें पूरी तरह से बंद हो चुकी है जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए एवं प्रशासन भाजपा के विकास यात्रा में व्यस्त है जबकि यह यात्रा लालबर्रा क्षेत्र के लिए विनाश यात्रा है और लालबर्रा में विकास नही विनाश हुआ है, लालबर्रा में जब विकास होगा तो हम क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन जी का स्वागत करेगें।

दुकानदारों के साथ मिलकर किया जायेगा उग्र आंदोलन – मनीष

स्थानीय दुकानदार मनीष कुशवाहा ने बताया कि विगत डेढ़ माह से ठेकेदार के द्वारा बस स्टैण्ड परिसर में सड़क निर्माण का मटेरियल रखा गया है इसके साथ ही अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान दुकाने व पेड़ गिराये गये थे उनका मलबा भी बस स्टैण्ड परिसर में फैला हुआ है जिससे बसे स्टैण्ड में न आकर बाहर के बाहर चले जा रही है जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों के व्यापार प्रभावित हो रहा है, प्रशासन से मांग है कि वे बस स्टैण्ड का मलबा व मटेरियल हटाये और पुन: बस स्टैण्ड को प्रारंभ करें क्योंकि यह बस स्टैण्ड लालबर्रा मुख्यालय की शोभा है इसे अन्य स्थान पर लेकर नही जाना चाहिए यदि ऐसा होता है तो दुकानदारों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जायेगा। श्री कुशवाहा ने बताया कि लालबर्रा शहर का विनाश हो चुका है और भाजपा सरकार गांव-गांव, टोले-टोले में जाकर विकास यात्रा निकाल रही है यह पूरा ढोंग है, यहां के जनप्रतिनिधियों ने शहर को उजाड़ कर यह किस तरह की विकास यात्रा निकाल रहे है, समझ से परे लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here