ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ और वरुण धवन की ‘भेड़िया’ का फैंस बेसब्री से OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि ये फिल्में JIO के नए सुपर ऐप पर स्ट्रीम होगी। दरअसल ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं, इस वजह से मेकर्स इस घाटे से उबरने के लिए OTT पर मोटी डील करने में लगे थे।
IPL शुरू होने से पहले लॉन्च होगी ऐप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये डील हो चुकी है और इसके राइट्स करोड़ों में बिके हैं। कहा जा रहा है कि इस ऐप को IPL 2023 के शुरू होने के कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप में IPL 2023 की फ्री स्ट्रीमिंग होगी, लेकिन फिल्म देखने के लिए लोगों को हर महीने इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
नए JIO ऐप पर हर हफ्ते होंगी फिल्में रिलीज
एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए बॉलीवुड हंगामा से कहा, ‘इस नए OTT ऐप को लेकर तैयारियां हो रही हैं। विक्रम वेधा और भेड़िया को ही नहीं बल्कि कई और फिल्मों को भी इस पर प्रीमियर करने का विचार हो रहा है। प्लान के मुताबिक हर हफ्ते एक फिल्म का प्रीमियर होगा। इनमें से कुछ थिएट्रिकल रिलीज हैं, वहीं इनमें से कुछ को सीधे OTT रिलीज मिलेगी। इस ऐप के लॉन्च के समय इन सभी फिल्मों की लिस्ट सामने आएगी।’
‘विक्रम वेधा’ साउथ फिल्म का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है
‘विक्रम वेधा’ में एक गैंगस्टर और पुलिस वाले के बीच के थ्रिल से भरे गेम को दिखाया गया है। ये फिल्म साउथ फिल्म की ‘विक्रम वेधा’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ था, हालांकि इसने मात्र 78.66 करोड़ की ही कमाई की थी।
‘भेड़िया’ ने की थी 66.65 करोड़ की कमाई
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भेड़िया’ भारत की पहली क्रीचर कॉमेडी फिल्म है। इसमें वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल में हैं। इसके अलावा इसमें दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 66.65 करोड़ की कमाई की थी।