वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी लालबर्रा मार्ग पर ९ मार्च को शराब दुकान के विरोध में ग्राम पंचायत पाथरी के छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणो ने सडक़ पर उतरकर चक्काजाम धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान घंटो तक आवागमन भी बाधित रहा जिसकी सूचना मिलने पर वारासिवनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को समझाइस देकर चक्काजाम धरना आंदोलन को समाप्त कर यातायात बहाल करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवरगांव में देशी ,विदेशी शराब दुकान संचालित है वह दुकान अब नेवरगांव की सीमा पर पाथरी रोड़ पर खुलने वाली है। जिसकी जानकारी लगते ही ग्राम पाथरी के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। जिसमें रविवार को वारासिवनी से लालबर्रा मार्ग पर ग्राम नेवरगांव के पास स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में महिलायें और पुरुष और ग्रामीणो ने सडक़ पर बैठकर चक्काजाम कर दिया । जहाँ शराब दुकान बंद करो के नारे लगाये गये यह धरना प्रदर्शन सुबह ११ बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम कर दिया गया। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारे मार्ग में खड़ी हो गई। जो आवागमन करने के लिए परेशान होते रहे घटना की जानकारी लगते ही वारासिवनी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके द्वारा ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र छात्राओं को समझाइए देकर अवरुद्ध यातायात को बहाल करने का प्रयास किया जाता रहा। जहां शाम करीब ५ बजे यातायात बहाल हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
हमारे ग्राम में शराब दुकान नही खुलना चाहिये-अनन्या जामरे
छात्रा अनन्या जामरे ने बताया कि मैं कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती हूं हमारे गांव में शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए हम यहां से आना जाना करते हैं बहुत परेशानी होगी। हमने देखा है कि शराब दुकान में जो शराब पीते हैं वह गंदी गंदी गाली देते हैं जो सुनकर नहीं होती फि र भी सुनना पड़ता है। कई बार हमें साइकिल से भी मार्ग में उतरना पड़ता है हम यही चाहते हैं कि हमारे गांव में शराब दुकान नहीं खुलना चाहिये। जब तक प्रशासन नहीं मानेगा हम धरने पर बैठे रहेंगे अपनी मांग को पूरी करके ही रहेंगे।
ग्राम में शराब दुकान खुलने से महिला बच्चों को परेशानी होगी- पूजा वैद्य
छात्रा पूजा वैद्य ने बताया कि हम पाथरी के रहने वाले हैं हम सभी यहां आकर इसलिए खड़े हैं कि हमारी मांगे पूरी हो। गांव में शराब की दुकान खुल रही है पिछले २० वर्षों से ग्राम में शराब दुकान नहीं है तो यह आज भी नहीं होनी चाहिए यही चाहते हैं। क्योंकि इसके खुलने से हम पर गलत असर पड़ेगा शराब दुकान अभी तक गांव में नहीं थी अब होगी तो हम यहां पर बस बैठने उतरते हैं । मार्ग से अकेले घर जाते हैं हम लोगों को कितनी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा वह हम जानते हैं। प्रशासन से यही मांग है की ग्राम मेंं शराब दुकान ना खुले।