विद्युत करंट की चपेट में आने से एक ट्रक का मजदूर बुरी तरह झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मजदूर का नाम भरवेली वार्ड नंबर 17 निवासी 33 वर्षीय प्यारेलाल पिता बालचंद सहारे बताया गया है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्यारेलाल एक मजदूर है जो ट्रक में मजदूरी का कार्य करता है।सोमवार को ट्रक बालाघाट रेलवे स्टेशन स्थित माल रेक पॉइंट पर माल लोड करने पहुंचा था।जहा करीब 12:45 बजे प्यारेलाल विद्युत करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।इस हादसे में मजदूर का पूरा शरीर जल चुका है जो बोल नहीं पा रहा है मजदूर के झुलसने के तुरंत बाद सहपाठियों ने इसकी सूचना तुरंत ट्रक मालिक को दी जहां अन्य लोगों की मदद से प्यारेलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
इस पूरे मामले के संदर्भ में मोबाइल पर की गई चर्चा के दौरान बालाघाट रेलवे स्टेशन प्रबंधक एचएल कुशवाहा ने बताया कि प्यारेलाल ट्रक से बाहर हाथ निकालकर मौसम देख रहा था इसी बीच वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया।जिससे वह बुरी तरह झुलस गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।