विद्युत करंट लगने से भूमेश्वरी की मौत

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पाथरी के वार्ड नंबर 11 निवासी 40 वर्षीय महिला की 29 जून की सुबह करीब 8 बजे विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। जिसमें बताया जा रहा है कि भूमेश्वरी पति लालचंद राहंगडाले पानी की मोटर चालू कर रही थी इस दौरान यह हादसा घटित हो गया। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका भूमेश्वरी पति लालचंद राहंगडाले आपके घर के पास में खेत लगा हुआ है जहां पानी चलाने के पंप को घर से चालू और बंद किया जाता है। परिवार के कहने पर भूमेश्वरी के द्वारा सुबह 7:30 बजे मोटर चालू करने का कार्य किया जा रहा था तभी अचानक उसे करंट लगने से वह बेसुध हो गई। जिसे तत्काल परिवार के लोगों ने शासकीय सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मामले में अस्पताल तहरीर पुलिस थाना वारासिवनी को भेज दी गई जिस पर सहायक उप निरीक्षक धनेश वल्के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मामले में मृतका के पुत्र नागेश्वर राहंगडाले ने पुलिस को बताया की मैं खेती किसानी का काम करता हूँ। घर मे मेरी पत्नी, छोटी बहन व माँ पिताजी रहते है। हमारे घर से ही लगा हुआ खेत है तथा उस पर कुँआ बना हुआ है जिसके पानी हेतु एक मोटर भी लगाये है। आज सुबह करीबन 07.30 बजे मैं अपने घर के सामने रोड पर ब्रश कर रहा था तथा मेरी पत्नी मीना राहंगडाले मोटर के पास खड़ी हुई थी। जो मेरी पिता ने खार में पानी डालने के लिये माँ भूमेश्वरी को मोटर पम्प चालू करने के लिये बोले तो मेरी माँ ने मोटर पम्प का प्लग लगाकर उसे चालू कर रही थी की अचानक उसे मोटर पम्प चालू करते समय बिजली करंट लग गया। जिससे वह जमीन पर गिर गयी जिसे तुरन्त उठाकर सिविल अस्पताल लेकर आये थे जिन्हे डाक्टर के द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया मेरी माँ की मृत्यु मोटर पम्प चालू करते समय बिजली करंट लगने से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here