विद्युत पोल से टकराने से आर्यन हुआ घायल

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के वार्ड नं. १ में बीच सडक़ में विद्युत पोल होने के कारण निवासरत लोगों को आवागमन में परेशानियां होने के साथ ही रोजाना दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है और वार्डवासियों के द्वारा विगत दो वर्ष से विद्युत विभाग व पंचायत से मार्ग के बीच में विस्थापित विद्युत पोल को हटाने की मांग कर रहे है परन्तु वर्तमान समय तक नही हटाया गया है जिसके कारण १९ फरवरी की रात करीब ८ बजे वार्ड नंबर १ निवासी यज्ञेश मिश्रा का बेटा आर्यन मिश्रा विद्युत पोल के टकराने से घायल हो गया जिसे सिर व दोनों पैर में चोटे आई है जिसके बाद से वार्डवासियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मानपुर के वार्ड नं. १ मेें मार्ग के बीच में विद्युत पोल स्थापित है जिससे निवासरत लोगों के घरों में विद्युत कनेक्शन गया है परन्तु बीच मार्ग में विद्युत पोल होने से आने-जाने में परेशानी हो रही है एवं रोजाना दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है और १९ फरवरी को रात ८ बजे आर्यन मिश्रा मानपुर के श्री मनकामेश्वर मंदिर से महाप्रसादी लेकर अपने घर जा रहा था परन्तु मार्ग के बीच में विद्युत पोल होने एवं प्रकाश की व्यवस्था नही होने के कारण वह पोल से टकरा गया जिससे उसके सिर व दोनों पैर के घुटनों में चोटे आई है जिसका उपचार जारी है और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। वार्डवासियों के द्वारा कई बार विद्युत विभाग व पंचायत को शिकायत कर मार्ग के बीच स्थित विद्युत पोल को हटाकर मार्ग किनारे करने एवं पोल में प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग कर चुके है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। मानपुर के वार्ड नं. १ के निवासरत लोगों ने विद्युत विभाग से मार्ग के बीच स्थित विद्युत पोल को हटाकर मार्ग के किनारे कर प्रकाश की व्यवस्था एवं पंचायत से सडक़ व नाली का निर्माण करवाने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा में विद्युत विभाग के कनिष्ठ सहायक सरफराज कुरैशी ने बताया कि मानपुर के वार्ड नं. १ के बीच मार्ग में आ रहे विद्युत पोल को हटाने के लिए सर्वे कर लिया गया है जिसे जल्द हटाकर अन्य स्थान पर विस्थापित कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here