विधायक कप प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

0

नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में 21 नवंबर से मध्यप्रदेश शासन खनिज विकास निगम अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल के प्रयासों से जारी विधायक कप प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन 6 मैच खेले गये। जिसमें प्रथम मैच कोस्ते और कायदी के बीच खेला गया। कोस्ते ने 8 ओवर के मैच में 30 ही रन बना पाये कायदी के बालरो के सामने कोस्ते के बल्लेबाज टिक नहीं सके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कायदी की टीम ने 2 विकेट खोकर विजयश्री हासिल कर ली इसमें खेलते हुए प्रदीप ने शानदार 2 विकेट लेकर 23 रन का योगदान दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच गर्रा और बनियाटोला के बीच खेला गया बनियाटोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 70 रन बनाए उसके जवाब में गर्रा बल्लेबाजी करते हुए 39 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें बनियाटोला की ओर से राहुल ने 2 विकेट लिए और 10 रन का योगदान दिया जिसे मैन आफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मैच रेगांटोला और कौलीवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें रेंगाटोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कौलीवाडा टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई और रेगाटोला 11 रन से इस मैच में विजई हुई। चौथा मैच अंसेरा और बोटेझरी के बीच खेला गया जिसमें बोटेझरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में शानदार 111 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंसेरा टीम 48 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच मे बोटेझरी के बल्लेबाज राकेश जिन्होंने शानदार 50 रन का योगदान दिया और 2 विकेट लिए जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस तरह बोटेझरी ने यह मैच जीत लिया। पांचवा मैच खैरलांजी और लालपुर के बीच खेला गया जिसमें खैरलांजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 124 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। खैरलांजी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पप्पू ने शानदार 52 रन 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से बनाये अनु ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और एक चौके की मदद से 30 रन का योगदान दिया। इस 125 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालपुर की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह खैरलांजी टीम 62 रन से विजय हुई। इस मैच के खिलाड़ी टीम के बल्लेबाज पप्पू को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। छठवां मैच वार्ड नंबर 4 वारासिवनी और मेहंदीवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें वार्ड नंबर 4 पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 79 रन बनाए इसके जवाब में मेहंदीवाडा की टीम ने भी 8 ओवर में 79 रन बनाए यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसे देखने के लिए दर्शक की भीड़ भी अधिक से अधिक तादाद में ग्राउंड पर उपस्थित रही। इस मैच का निर्णय करने के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा जिसे मेहंदीवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 बालों में 17 रन बनाए जिसके जवाब में वार्ड नंबर 4 की टीम 10 रन ही बना पाई इस तरह 7 रन से मेहंदी वाड़ा की टीम विजई रही। जिसमें मेहंदीवाड़ा के झारिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने चार विकेट और सुपर ओवर में 1 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। यह सभी मैचों में अंपायर की भूमिका कुलदीप पटले चंदू यादव कुलदीप डहरवाल और समीर नेवारे ने स्कोरिंग के लिए अनिल सिंगमारे ने कामेनटर की भूमिका राजा चौरसिया सुशील गणवीर अनीश मिश्रा आधार मोदी ने मैच में मीडिया प्रभारी की भूमिका कैलाश कसार ने निभाई। सभी मैन आफ द मैच खिलाड़ियों को समिति की ओर से शिल्ड भेंट की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में विधायक कप प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता अध्यक्ष प्रबल जायसवाल उपाध्यक्ष राजा चौरसिया मिथुन मिश्रा सचिव राहुल चौहान शिवम मिश्रा शुभम पटेल दिव्यांश बिसेन आदित्य कुल्हाड़े निहाल मिश्रा कुलदीप डहरवाल कान्हा जेठवानी अंकित लसुनते विकास राऊत कुलदीप पारधी शशांक पांडेय का रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here