विधायक कप प्रतिभा खोज क्रिकट प्रतियोगिता में लगी प्रतिभावान खिलाड़ियों की भीड़

0

वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में मध्यप्रदेश शासन के खनिज विकास निगम अध्यक्ष विधायक प्रदीप जायसवाल के प्रयासों से हो रहे विधायक कप प्रतिभा खोज महाकुंभ 2022 के 10 वे यानी 29 नवंबर को 6 मैच खेले गये। जिसमे दूसरे दौर के पहला मैच मेंडकी और भांडी के बीच खेला गया पहले टॉस जीतकर मेड़की ने बैटिंग का निर्णय लिया पहले बैटिंग करते हुए मेंडकी के बल्लेबाजों ने 8 ओवर में 43 रन बनाए जवाब में उतरी भांडी की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया मैन आफ द मैच राम को तीन चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने पर घोषित किया गया। दूसरा मैच झालीवाडा और बघोली के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए झालीवाडा ने 8 ओवर में 88 रन बनाए जिसमें चारू झालीवाडा के बल्लेबाज ने 4 छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 36 रन बनाये 88 रन का पीछा करते हुए बघोली की टीम 85 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से झालीवाडा की टीम 3 रन से विजय हुई चारु की बल्लेबाजी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मैच झाड़गांव और डोके के बीच खेला गया जिसमें झाड़गांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 98 रन का लक्ष्य खड़ा किया बल्लेबाज अक्षय के द्वारा दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाये आकाश ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए और पांडे ने भी 21 रन बनाये जवाब में उतरी डोके की टीम 75 रन ही बना पाई और झाड़गांव यह मैच 23 रन से जीत गया अक्षय को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। चौथा मेंच आलेझरी और मेहंदीवाड़ा के बीच खेला गया आलेझरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 108 रन का टारगेट दिया जिसमें मंजू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके 4 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और अमन ने 2 छक्के दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए जवाब में मेहंदीवाड़ा की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई इसमें आलेझरी 50 रन से मैच जीत गया इसमें शानदार बल्लेबाजी के लिए मंजू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पांचवा मैच तुमाड़ी और बेनी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए तुमाड़ी टीम ने 160 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जो कि इस टूर्नामेंट का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा बल्लेबाज मन्नू ने 18 बालों पर छह छक्के तीन चौकों की मदद से शानदार 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिनकी पारी की उपस्थित दर्शकों ने काफी तारीफ करते हुए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। जवाब में उतरी बेनी की टीम 54 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह से तुमाड़ी यह मैच 106 रन से जीत गई जिसके चलते मन्नू की शानदार धुआंधार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। छठवां मैच बुदबुदा और सांवगी के बीच खेला गया जिसमें बुदबुदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए जिसमें महेश बल्लेबाज ने 2 छक्के दो चौकों की मदद से 21 रन का योगदान दिया जवाब में उतरी सांवगी की टीम 39 रन बना पाई इस तरह से बुदबुदा यह मैच 27 रन से जीत गया मुकेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच की शील्ड विधायक प्रदीप जायसवाल वरिष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र अरोरा शैलेंद्र तिवारी अरमान खान प्रबल जयसवाल वेदु पटले निहाल मिश्रा के हाथों से दिया गया। सभी मैचों में एंपायर भूमिका कार्तिक मोहित चंदू यादव निहाल मिश्रा ने स्कोरिंग के लिए अनिल सिंगमारे योगेश वरकड़े आदित्य आडें ने कामेनटर राकेश पटले सुशील गनवीर यथार्थ चौहान ने मीडिया प्रभारी की भूमिका कैलाश कसार विनोद मिश्रा ने निभाई। सभी मैन आफ द मैच खिलाड़ियों को समिति की ओर से शिल्ड भेंट की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में टूर्नामेंट अध्यक्ष प्रबल जायसवाल राजा चौरसिया मिथुन मिश्रा राहुल चौहान शिवम मिश्रा शुभम पटेल दिव्यांश बिसेन आदित्य कुल्हाड़े निहाल मिश्रा कुलदीप डहरवाल कान्हा जेठवानी अंकित लसुतेंं विकास राऊत कुलदीप पारधी शशांक पांडेय का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here