विधायक ने किया सरेखा ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण

0

सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है।जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले रहागिरो को भारी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है।तय समय सीमा से काफी देरी से शुरू हुआ यह काम अभी और लंबे समय तक चलेगा।क्यो की इस मार्ग से आवागमन करने वाले रहागिरो को राहत पहुचाने के लिए बनाया जा रहा रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य फिर खटाई में पड़ गया। दरअसल बर्फ फेक्ट्री मार्ग से बनाया जा रहा अंडर ब्रिज का काम बरसात के पूर्व नही हो सका।जिसके चलते निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से राहगीरों को आवागमन करना पड़ रहा है। लेकिन जगह-जगह कीचड़ व गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने सरेखा रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज निर्माण का निरीक्षण किया।जहां उन्होंने ब्रिज के दोनों और लंबी दूरी तक कीचड़ होने और जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई, तो वहीं उन्होंने यथाशीघ्र ओवरब्रिज के नीचे बने गड्ढों को भरकर आवागमन के लिए सुगम मार्ग बनाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने व्यवस्था में सुधार ना होने पर एक बड़ा जन आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी दी।

नपा अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा, कहां नहीं संभाल रही सत्ता तो गद्दी छोड़ें
सरेखारेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज निरीक्षण के पूर्व शुक्रवार की सुबह विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने नगर के वार्ड नंबर एक गौरीशंकर नगर ,वार्ड नंबर 13 करुणा नगर ,सुभाष नगर सहित नगर के अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। जहां अपने इस निरीक्षण में उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, नाली, पानी निकासी सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी भारी नाराजगी जाहिर की। जहां जगह-जगह जल भराव होने जगह-जगह कीचड़ गड्ढे होने रात्रि में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न होने सहित अन्य मुद्दों व नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं न दिए जाने को लेकर नपा अधिकारियों कर्मचारियों को जमकर खड़ी खोटी सुनाई। तो वहीं उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने नगर के निचले इलाकों में जगह-जगह अव्यवस्था होने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका को इसका जिम्मेदार बताया है। जहां उन्होंने नगर पालिका में पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सत्ता होने की बात कहते हुए, नगर पालिका नहीं संभलने पर गद्दी छोड़ने की बात कही, तो वहीं उन्होंने नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं न दिए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए नपा अध्यक्ष से इस्तीफा देने को कहा है। उन्होंने बताया कि जब नगर पालिका उनसे नहीं संभाल रही है तो ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here