पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन, खुले मंच से विरोधियों पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. जिन्होंने जिला पंचायत नवनिर्वाचित अध्यक्ष सम्राट अशोक सिंह सरस्वार पर एक कार्यक्रम के दौरान जमकर हमला बोला.नगर में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान के तहत खुले मंच से विधायक श्री बिसेन ने सम्राट सिंह सरस्वार द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों को ना सिर्फ गुणवत्ता हीन बताया, बल्कि उन्होंने खुले मंच से सम्राट सिंह सरस्वार के कार्यों की जमकर निंदा की। इस दौरान बोलते बोलते वे इतने अधिक उत्तेजित हो गए कि उन्होंने हनुमान चौक में बनाए जा रहे राणा हनुमान सिंह प्रवेश द्वार को लेकर ही विवादित ब्यान बाजी कर दी. जहाँ अपने सम्बोधन मे विधायक श्री बिसेन ने निर्माणाधीन राणा हनुमान सिंह प्रवेश द्वार को ही यातायात व्यवस्था में बाधक बताते हुए पीडब्ल्यूडी और नपा अधिकारियों से प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाए जाने ने निर्देश दिए।
वे निर्माण कार्य में किसी प्रकार का कमीशन नहीं लेते
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने गौरव पथ सहित अन्य निर्माण कार्य में किसी प्रकार का कमीशन ना लेने की बात कहते हुए आगे कहा कि गौरव पथ निर्माण के समय सम्राट अशोक सिंह सरस्वार 25 से 27 परसेन्ट अधिक पर काम लिया था, जो बहुत ज्यादा था. हमने पुन: टेंडर मंगाए और पुन: कार्य कराया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी कार्य में किसी प्रकार का कमीशन नहीं लेते, तो वे खराब काम कैसे होने देंगे. कोई ठेकेदार बोल नहीं सकता कि हमने कभी उनसे पैसा कमीशन मांगा हो या फोन किया हो या किसी को उनके पास भेजा हो. हम खुद भी नहीं खाते तो किसी को खाने भी नहीं देते। वे यहां पर भी नहीं रुके और उन्होंने सम्राट अशोक सिंह सरस्वार पर हमला बोलते हुए कहां की सम्राट सिंह सरस्वार ने पूर्व मे कोई भी अच्छा निर्माण कार्य नहीं किया है. यदि वे अच्छा निर्माण कार्य करते तो बाईपास बहुत पहले बन जाता।
तो कमल के निशान के लिए वोट मांगने नहीं जाएंगे
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने मंच पर उपस्थित ठेकेदारों को भी चेतावनी दी और का कहा कि ठेकेदार भी सुन ले -ठेकेदार हमारी सरकार में ही कमाते हैं और हमारे ऊपर ही खर्च करते हैं अब ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने बाईपास का कार्य शुरू करने की बात कहते हुए अपनी सरकार की शान में कई कसीदे गढ़े, उन्होने स्पष्ट किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री आएगे, या रेलवे से कोई मंत्री आऐगा, कोई नहीं भी आया तो वे खुद रेलवे क्रासिंग पर उपस्थित रहेंगे.हमने रेलवे क्रासिंग के कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया हैं, पैसा भी जारी कर दिया गया हैं.यदि रेलवे क्रॉसिंग पर कार्य शुरू नहीं हुआ तो कमल के निशान के लिए वोट मांगने नहीं जाएंगे।