विधि विधान के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

0

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 25 फरवरी को जिले के भरवेली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आंवला झरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में 25 फरवरी को पूरे विधि विधान के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई जिसमें समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

जयंती के अवसर पर कोरोना गार्डन का पालन करते हुए बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए जा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शांति पूर्वक जयंती का आयोजन किया गया।

तत संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रविंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि अब फिर से कोरोना का दौर प्रारंभ हो रहा है जिसके तहत यह विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम को शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है जहां बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे।

जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम भी शामिल थे लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जिले में 144 धारा लागू कर दी गई है जिसके तहत समाज के ही कुछ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई जहां विश्वकर्मा जयंती पर हवन पूजन कर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम शांतिपूर्वक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here