विराट कोहली के परिवार को मिली ऑनलाइन धमकी पर महिला आयोग ने दिल्‍ली पुलिस को भेजा नाटिस

0

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के परिवार को धमकियां मिलने की मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को शहर पुलिस को नोटिस भेजा है। दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त (साइबर) को नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया कि टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की ऑनलाइन धमकियां मिल रही है।

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग पर उनके समर्थन में कोहली के बयान के बाद भी कोहली पर ऑनलाइन हमले होने की खबरें हैं। यह गंभीर मसला है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है।’

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज एफआईआर की प्रति जमा करने के लिये कहा है और आरोपियों का ब्यौरा मांगा है । आयोग ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने के लिये किये गए प्रयासों का भी छह नवंबर तक ब्यौरा देने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here