भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को ट्वीट करके उन सभी खिलाड़ियों व कोच को बधाई और शुभकामनाएं दीं, जिनको राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों (2021) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर अवॉर्ड्स से खिलाड़ियों व कोचों को सम्मानित किया।
देश का सर्वोच्च खेल सम्मान ‘खेल रत्न’ 2018 में अपने नाम करने वाले विराट कोहली ने अपने एक ट्वीट से इस बार के सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। विराट ने अपने ट्वीट में लिखा, “गर्व महसूस कराने वाला पल। खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और एडवेंचर अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई। आपकी उपलब्धियां तमाम लोगों को उनके खेल के जुनून को आगे ले जाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
इस बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि कुमार, पैरा शूटर अविन लेखरा, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज उन 12 एथलीटों में शामिल रहे जिनको ‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।