विराट कोहली ने बीच मैदान में किया ‘टोटका’, दो गेंद बाद ही टोनी डी जोरजी आउट

0

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन डीन एल्गर (Dean Elgar) और टोनी डी जोरजी (Tony De Zorzi) के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी जम ही रही थी। तब ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीच मैदान में एक टोटका कर दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर भारतीय टीम को टोनी का विकेट मिला। विराट का ये उपाय सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसे क्रिकेट फैंस इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) से जोड़कर देख रहे हैं।

विराट कोहली ने मैदान में क्या किया ?

पहली पारी में 245 रन बनाने के बाद भारत को मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में एडन मार्करम (5 रन) का विकेट लिया। तीसरे नंबर पर उतरे टोनी डी जोरजी क्रीज पर टिक गए। एल्गर के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को देख विराट कोहली ने स्टंप्स की बेल्स बदले। कोहली ने जैसे ही बेल्स को बदला टोनी ने चौका जड़ दिया। फिर तीसरी गेंद पर बुमराह ने यशस्वी से हाथों कैच आउट करवा डाला। टोनी डी जोरजी 62 गेंदों का सामना कर 5 चौके की मदद से 28 रन बनाकर चलते बने।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया था ऐसा

एक मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बेल्ड को बदला था। जिसके बाद अंग्रेजों को अगले ओवर में सफलता मिली थी। इस कारण किंग कोहली के इस टोटके को स्टुअर्ट से जोड़कर देखा जा रहा है।

डीन एल्गर ने जड़ा शतक

इस टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेने वाले डीन एल्गर का बल्ला चला। उन्होंने 140 गेंदों में 19 चौके से शतक पूरा किया। वहीं, डेविड बेडिंगहाम 56 रन पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here