भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर सराहना की है। विराट ने कहा कि सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी से दिखाया है कि वह किसी भी हालात में बेहतर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में विराट और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलायी थी। इन दोनो के बीच 104 रनों की साझेदारी हुई थी। इसमें सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 69 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि विराट ने 48 गेंदों में 63 रन बनाये। कोहली ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा , सूर्या में यह क्षमता है कि वह किसी भी हालात में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने यह करके दिखाया है। इससे पहले इंग्लैंड में भी उन्होंने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। पिछले छह माह से वह शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
वहीं मैं तीन नंबर पर अपने अनुभव के आधार पर खेल रहा था। सूर्या अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे और मैं उनका पूरा साथ दे रहा था। कोहली ने मैच के बाद कहा, वह क्या करना चाहता है, यह पूरी तरह से तय है। उसके पास किसी भी हालात में बल्लेबाजी की क्षमता है। इस पूर्व कप्तान ने कहा, वह पहले ही दिखा चुका है। उसने इंग्लैंड में शतक बनाया था। उसने एशिया कप में भी अच्छी बल्लेबाजी की है। उसके पास एक से एक स्ट्रोक खेलने का कौशल है और वह सही समय पर इनका प्रयोग भी करता है।