विराट-रोहित के अंदाज में अक्षर पटेल ने बेटे का रखा नाम, जानें क्या है हक्ष का अर्थ और क्यों है यह खास

0

नई दिल्ली: एक ओर जहां भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से लोहा ले रही है तो दूसरी ओर अक्षर पटेल टीम में शामिल नहीं थे। रविचंद्रन अश्विन ने अचानक गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया तो भी अक्षर पटेल को मौका नहीं मिला। उनकी जगह तनुष कोटियान को टीम में शामिल किया गया। यह थोड़ा हैरान करने वाला था। अक्षर पटेल की गेंद और बल्ले से कोहराम मचाने की और मैच जितवाने की क्षमता का हर कोई कायल है। हालांकि, कहा गया कि उन्होंने खुद ही अपना नाम बाहर रखने की सिफारिश की थी। अब इसके पीछे की वजह सामने आई है।

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे हक्ष पटेल की झलक दिखाई, जिसे भारत की राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनाई गई। तीस वर्षीय क्रिकेटर अक्षर ने दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की जिसमें हक्ष पटेल अपने माता-पिता का हाथ थामे हुए हैं। हक्ष का जन्म 19 दिसंबर को हुआ था। अक्षर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘वह अब भी लेग से ऑफ साइड को समझ रहा है लेकिन हम उसे आप सभी से मिलवाने का इंतजार नहीं कर सकते। दुनिया हक्ष पटेल का स्वागत करो, भारत का सबसे छोटा, फिर भी सबसे बड़ा प्रशंसक और हमारे दिल का सबसे खास टुकड़ा।’

हक्ष अक्षर और उनकी पत्नी मेहा की पहली संतान हैं, जिनकी शादी जनवरी 2023 में हुई थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अक्षर को आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया, क्योंकि उनके परिवार में हाल ही में एक बच्चा शामिल हुआ है। रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने के बाद मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियान को बाकी दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here