विरोधी टीम के लिए खेल रहा था भारतीय क्रिकेटर, अब ले जाना पड़ा अस्‍पताल

0

डरहम: भारत और काउंटी सेलेक्‍ट XI के बीच मंगलवार को तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच शुरू हुआ। काउंटी सेलेक्‍ट XI की तरफ से भारत के वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान भी खेल रहे थे। बहरहाल, तेज गेंदबाज आवेश खान के बाएं अंगूठे में चोट लग गई है। उन्‍हें स्‍कैन के लिए अस्‍पताल ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम आवेश खान की स्थिति पर नजर रख रही है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘तेज गेंदबाज आवेश खान को अभ्‍यास मैच के पहले दिन बाएं अंगूठे में चोट लगी है। उन्‍हें अस्‍पताल में स्‍कैन के लिए ले जाया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए हैं।’ बता दें कि भारत ने काउंटी सेलेक्‍ट XI के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे पूरी तरह फिट नहीं थे, जिसके बाद उन्‍होंने अभ्‍यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली।

रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी और इशांत शर्मा को भी अभ्‍यास मैच के लिए आराम दिया गया है। इनकी जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर व अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। बता दें कि अभ्‍यास मैच में भारत की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही थी। कप्‍तान रोहित शर्मा (9) पुल शॉट जमाने की फिराक में आउट हुए। फिर जेम्‍स ने इनस्विंग पर मयंक अग्रवाल को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 90 ओवर में 9 विकेट खोकर 306 रन बना लिए थे। 

कोविड-19 से उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जगह खेल रहे केएल राहुल ने संयम दिखाया और मौके का फायदा उठाया। राहुल ने पहले तो संयम के साथ अर्धशतकीय पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ टीम की पारी को आगे बढ़ाया है। लेकिन कुछ देर बाद राहुल ने रफ्तार बढ़ाई और देखते-देखते शानदार शतक जड़ दिया। राहुल ने 150 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here