नगर समीप बैनगंगा नदी के आमाघाट में पिकनिक मनाने के दौरान 2 युवकों के बीच हो रहे विवाद मैं बीच-बचाव करने गए, एक युवक को चाकू से मार कर घायल कर दिया गया। यह घटना 1 जनवरी को 4 बजे करीब हुई। घायल युवक महेंद्र पिता अशोक आमाडारे 20 वर्ष वार्ड नंबर 24 सुरभि नगर बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्रा आमाडारे की घर में किराना दुकान है। 1 जनवरी को 1 बजे करीब महेंद्र अपने दोस्त अमित बाग, लक्ष्मीचंद वासनिक, विक्की राउत के साथ पिकनिक मनाने के लिए वैनगंगा नदी आमाघाट गए थे वहीं पर वारासिवनी निवासी रोहित ठाकरे अपने भाई मोहित ठाकरे अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। 4:00 बजे करीब विक्की राउत और रोहित ठाकरे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था । महेंद्र बीच बचाव करने और दोनों को समझाने के लिए गया था और दोनों को समझा रहा था तभी रोहित ठाकरे ने जेब से चाकू निकालकर महेंद्र के ऊपर वार कर दिया ।चाकू का वार महेंद्र के बाएं गाल के ऊपर लगा ।जिससे उसका गाल कट गया। जिसके बाद रोहित ठाकरे वहां से फरार हो गया। इस वारदात में घायल महेंद्र आमाडारे को उसके दोस्तों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये।