विवाह की खुशियो में छाया मातम

0

शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब विवाह समारोह में शामिल होने पहुंची एक 9 वर्षीय बालिका की कुएं में गिरने से मौत हो गई।मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खारा का है जहां बीती रात विवाह समारोह के दौरान कुएं में गिरने से कक्षा चौथी की एक छात्रा की मौत हो गई ।

मृतक बालिका का नाम ग्राम खारा निवासी 9 वर्षीय नंदनी पिता राजेश उर्फ कल्लू कोलते है। जिसके शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खारा गांव में चंदन लाल उड़कुड़े के घर से विवाह का निमंत्रण आने पर नंदनी परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने चंदन लाल के घर पहुंची थी। बरात गांव पहुंचने पर चारों तरफ की खुशियां थी इसी बीच नंदनी, राजेश के घर के पीछे कुए की तरफ किसी काम से गई जो अनियंत्रित होकर  कुए में गिर गई जैसे ही यह जानकारी गांव में लगी वैसे ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और विवाह की खुशियां मातम में बदल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here