बालाघाट/जिले में आगामी त्यौहार को देखते हुए और इन त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से 11एवं 12 मार्च की दरमियानी रात बालाघाट पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में विशेष काम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया । उक्त अभियान में 4 राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी द्वारा स्वयं क्षेत्र में जाकर थाने के बल के साथ कार्यवाही करते हुए , थाना क्षेत्र में निवासरत् /छुपे स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट को तामील कराने का प्रयास किया गया है । आगामी त्यौहार होली एवं रमजान को देखते हुए जिले मे निरंतर की जा रही कांबिग गस्त के द्वारा थाना क्षेत्रों के गुंडे , निगरानी बदमाश एवं जिला बदर की निरंतर चेकिंग कर अपराधों की रोकथाम सहित क्षेत्र मे शांति व्यवस्था हेतु बालाघाट पुलिस लगातार कार्य रही है एवं भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान चलाये जाते रहेगें, जिसमें गुण्डा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके । इसके अतिरिक्त बालाघाट पुलिस के समस्त थानों द्वारा निरंतर संवेदनशील स्थानों मे फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग की जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है । बालाघाट शहर सहित अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला बार्डर पर सघन वाहन चेकिंग की जा ही है।
बालाघाट पुलिस ने आमजन से की अपील
बालाघाट पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आगामी त्यौहारों हेतु जिले मे पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई गई है । नागरिक शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए । सोशल मीडिया मे भ्रामक एवं सामाजिक तनाव पैदा करने वाली पोस्ट को शेयर न करें । ऐसी किसी भी पोस्ट की जानकारी लगने पर तुरंत बालाघाट पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7587605598 अथवा डायल 100 पर संपर्क करें।